20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी बोले- बाबा साहब के नाम पर देश में राजनीति सब ने की, मगर उनके सपनों को साकार पीएम मोदी ने किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर न केवल भारत बल्कि दुनिया के सभी दलितों, शोषितों और वंचितों की आवाज हैं.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर न केवल भारत बल्कि दुनिया के सभी दलितों, शोषितों और वंचितों की आवाज हैं. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संविधान बनाकर उन्होंने एक नये युग की शुरुआत किया. सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल की, उसके बावजूद उन्हें उन विकृतियों और सामाजिक कुरीतियों का सामना करना पड़ा, जो भारतीय समाज को सदैव कमजोर करती रहीं. मगर उनकी परवाह न करते हुए वंचितों की आवाज बनकर तथा उन्हें अपनी आवाज की धार देकर बाबा साहब अंबेडकर ने उनकी लड़ाई को लड़ने का कार्य किया जिसका प्रभाव है कि पूरा देश सदैव उनको कृतज्ञ भाव से नमन करता है.

बाबा साहब के नाम पर राजनीति तो बहुत से लोगों ने की- योगी

आपको बता दें कि सीएम योगी ने आज शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर महासभा की ओर से आयोजित समारोह के दौरान ये बातें कही. जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रुप में शामिल थे. इससे पहले उन्होंने हजरतगंज स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें राज्य सरकार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब के नाम पर इस देश में राजनीति तो बहुत से लोगों ने की, मगर उनके सपनों को साकार करने का कार्य केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि उनसे जुड़े स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, चाहे महू हो, दिल्ली, मुंबई, इंग्लैंड का वह भवन जहां रहकर उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की या नागपुर की दीक्षा भूमि, इन सभी स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है.

अंबेडकर महासभा के पास अपना भव्य स्मारक होगा- योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रस्तावों को ध्यान में रखकर बाबा साहब स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र को बनाने का कार्य अब अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अंबेडकर महासभा के पास अपना भव्य स्मारक होगा, जो पत्थरों का नहीं बल्कि बाबा साहेब के विचारों और उनकी प्रेरणाओं का केंद्र होगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सभी को प्रेरणा दी थी कि शिक्षित बनो, अपने हक के लिए लड़ो और उच्च आदर्शों का पालन करो.

Also Read: असद एनकाउंटर के बाद से ट्विटर पर छाया रहा CM योगी का ‘मिट्टी में मिला दूंगा’ वाला बयान, 800 करोड़ तक रही रीच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें