बाघों की मौत पर सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन, फील्ड डायरेक्टर समेत 10 पर गिरी गाज

UP Tiger Death in dudhwa: दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौतों को गंभीरता से लेते हुए शासन ने दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी. प्रभाकर और बफर जोन के डीएफओ सुंदरेश को हटा दिया है. बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा को दुधवा के फील्ड डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 7:50 PM

UP Tiger Death in dudhwa: लखनऊ. दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौतों को गंभीरता से लेते हुए शासन ने दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी . प्रभाकर और बफर जोन के डीएफओ सुंदरेश को हटा दिया है. बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा को दुधवा के फील्ड डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. इस मामले में दुधवा टाइगर रिजर्व के तीन क्षेत्रीय वन अधिकारियों , दो उप क्षेत्रीय वन अधिकारियों और चार वन दरोगा को भी हटाकर अन्य कार्यालयों से संबद्ध कर दिया गया है. शासन ने दुधवा टाइगर रिजर्व में बीते कुछ दिनों के दौरान चार बाघों और एक तेंदुए की मौत से जुड़े मामले की जांच विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय टीम से कराने का निर्णय भी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुधवा में वन राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना के नेतृत्व में टीम को दुधवा जाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. जंगल में न शिकार की कमी है. न ही पानी की. बावजूद इसके बाघ जैसे बड़े जानवर भूख और प्यास से मर रहे हैं. जो जानकारों को भी अचंभे में डाल दिया है खास बात है कि जान गंवाने वाले बाघ युवा होकर भी शिकार के लायक नहीं थे. खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क काफी हरा भरा है. यहां शाकाहारी पशुओं के लिए फूड चेन है. पेयजल के लिए नदी है इसके अलावा वाटर होल भी तैयार किए गए हैं. मांसाहारी पशुओं के लिए भी पर्याप्त शिकार की व्यवस्था है. इसके बाद भी दुधवा टाइगर रिजर्व में हाल फिलहाल में बाघों की मौत का जो कारण सामने आ रहा है ,

Next Article

Exit mobile version