Mission Shakti: सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे मिशन शक्ति 4.0 की शुरुआत, रैली को दिखाएंगे हरी झंडी

सीएम योगी अपने सरकारी आवास से महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना करेंगे. रैली 6 पड़ाव से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी. इसके बाद लोकभवन में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में तीन विशिष्ट महिला अतिथियों संग 25 अन्य महिलाओं को सम्मानित करेंगे.

By Amit Yadav | October 14, 2023 6:59 AM

लखनऊ: शारदीय नवरात्र से पहले मातृ शक्ति को वंदन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह अपने सरकारी आवास से मिशन शक्ति के चौथे चरण (Mission Shakti 4.0 )का आगाज करेंगे. हरी झंडी दिखाकर महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना करेंगे, जो लखनऊ के विभिन्न चौराहों से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी. इसके अलावा वह लोकभवन में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिकरत करेंगे. जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद तीन महिला विभूतियों संग 25 अन्य महिलाओं को सम्मानित करेंगे. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की पुलिस अधीक्षक रूचिता चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह 10.30 बजे अपने सरकारी आवास से महिला सशक्तिकरण रैली को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे. यह रैली 5 कालीदास मार्ग से रवाना होकर उदा देवी चौराहा, क्लार्क अवध, केजीएमयू चौराहा, कोनेश्चर मंदिर, आई चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी. रैली के इन पड़ाव पर संबंधित थाना क्षेत्र की विशिष्ट महिलाएं मौजूद रहेंगी. इस दौरान क्षेत्र की महिलाएं और बेटियां भी मौजूद रहेंगी. सभी को मिशन शक्ति और नारी सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रैली में 80 पिंक स्कूटी, 6 फोर व्हीलर, डायल 112 की 20 गाड़ियां (महिला पीआरवी) और एंबुलेंस मौजूद रहेगी। रैली में पहला वाहन खुली जिप्सी होगी, जिस पर 1090 का मैस्कॉट मौजूद रहेगा। यह वाहन पीए सिस्टम (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) से लैस होगा, जिससे मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित जिंगल प्रसारित किए जाएंगे.


25 महिलाओं का होगा सम्मान

महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की पुलिस अधीक्षक रवीना त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में सुबह 11 बजे दीप जलाकर मिशन शक्ति विशेष अभियान का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में तीन महिला विशिष्ट अतिथियों पद्मश्री हेमा प्रभा सोतिया, इसरो वैज्ञानिक ऋतु करिधल श्रीवास्तव, एचसीएल की सीईओ रोशनी नाडर समेत प्रदेश के विभिन्न विभाग की 25 महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करेंगे. इनमें 15 नारी शक्ति यूपी पुलिस की हैं. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार समेत आलाधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा. जहां प्रभारी मंत्री समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में गृह विभाग की ओर से मिशन शक्ति की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही मिशन शक्ति अभियान की प्रगति पर लघु फिल्म प्रदर्शित की जाएगी.

Also Read: Navratri Special Train: माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन

Next Article

Exit mobile version