22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: अमेठी में CM योगी का तंज- पूर्वजों ने खुद को एक्सीडेंटल हिंदू कहा, बच्चे मिला रहे जनेऊ

भाजपा की जनविश्‍वास यात्रा के तहत अमेठी पहुंचे सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल पर हमला करते हुए कहा, ‘उन्‍हें हिंदू धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मंदिर में पहुंचने के बाद वे ठीक से बैठ नहीं पाते हैं और आज हिंदू और हिंदुत्‍व पर चर्चा कर रहे हैं.’

Amethi News: प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को अमेठी में एक जनसभा में पहुंचे थे. वहां उन्‍होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा, ‘पूर्वजों ने खुद के एक्सीडेंटल हिंदू बताया था और अब बच्चे जनेऊ लेकर घूम रहे हैं.’ उन्‍होंने कहा कि जब-जब चुनाव आता है तब-तब राहुल को अमेठी की याद आ जाती है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी भी मौजूद रहीं.

भाजपा की जनविश्‍वास यात्रा के तहत अमेठी पहुंचे सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल पर हमला करते हुए कहा, ‘उन्‍हें हिंदू धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मंदिर में पहुंचने के बाद वे ठीक से बैठ नहीं पाते हैं और आज हिंदू और हिंदुत्‍व पर चर्चा कर रहे हैं.’ दरअसल, जनपद अमेठी में भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास तथा तिलोई स्‍थित 200 बेड वाले जिलास्तरीय रेफरल चिकित्सालय का लोकार्पण भी किया गया.

उन्‍होंने कहा कि राहुल जब केरल जाते हैं तब अमेठी को बुरा-भला कहते हैं. उन्‍हें इतना खुदगर्ज नहीं होना चाहिए. उन्‍हें जिस जनता ने देश के सर्वोच्‍च सत्‍ता तक पहुंचाया, उसी को बुरा नहीं कहते. उन्‍होंने कहा, ‘हम चुनाव से पहले भी खुद को हिंदू कहते आए हैं और आज भी गर्व से कहते हैं कि हम हिंदू हैं.’

उन्‍होंने कहा, ‘एक मंदिर में पूजा करने पहुंचे राहुल गांधी को वहां के पुजारी ने बताया था कि यह मंदिर है. बैठकर पूजा कीजिए. उन्‍हें तो यह भी नहीं पता कि पूजा कैसे की जाती है.’ उन्‍होंने कोरोना काल में कांग्रेस की ओर से मदद के नाम पर सौंपी गई बसों की सूची पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘कोरोनाकाल में जब प्रदेश सरकार बाहर फंसे बच्‍चों को घर वापिस लाने का प्रयास कर रही थी तब इन्‍होंने मदद के नाम पर एक सूची सौंपी थी. उसमें स्‍कूटर और कबाड़ में पड़े ट्रकों का नंबर दिया गया था.’

Also Read: UP Election 2022: अमेठी में राहुल-प्रियंका का हमला, बोले- हिंदू अन्याय से लड़ता है हिंदुत्ववादी फैलाता है नफरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें