बरेली , बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बलिया, बस्ती, संत कबीर और अंबेडकर नगर के सीएमओ बदले, 16 डॉक्टरों का ट्रांसफर
कई मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO)और संयुक्त निदेशक स्तर के पदाधिकारी हैं. 6 जिलों के सीएमओ को जिला से हटाकर निदेशालय या अन्यत्र जिम्मेदारी मिली है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार की देर शाम को 12 मेडिकल ऑफीसरों का तबादला कर दिया. जिन मेडिकल ऑफिसरों का तबादला किया गया उनमें कई मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO)और संयुक्त निदेशक स्तर के पदाधिकारी हैं. 6 जिलों के सीएमओ को जिला से हटाकर निदेशालय या अन्यत्र जिम्मेदारी मिली है. कई एसीएमओ को सीएमओ बनाया गया है.
विश्राम सिंह CMO बरेली, रेंद्र कुमार बाजपेई को सिद्धार्थनगर भेजे
मुरादाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बरेली बनाया गया है. एसीएमओ हरदोई डॉक्टर राजकुमार को सीएमओ अंबेडकर नगर और जिला चिकित्सालय कानपुर देहात के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ नरेंद्र कुमार बाजपेई को सिद्धार्थनगर का सीएमओ बनाया गया है. वहीं सीएमओ सिद्धार्थनगर डॉक्टर विनीत कुमार अग्रवाल को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय लखनऊ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोरखपुर डॉक्टर मुकेश कुमार को सीएमओ बलरामपुर तथा सीएमओ बलरामपुर डॉक्टर सुशील कुमार को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है.
डॉक्टर रामशंकर दूबे को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती बनाया
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी डॉक्टर रामानुज कनौजिया को मुख्य चिकित्सा अधिकारी संत कबीर नगर की जिम्मेदारी मिली है. सीएमओ बस्ती डॉक्टर रूद्र प्रसाद मिश्र को वरिष्ठ परामर्शदाता टीबी सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज , सीएमओ बलिया डॉक्टर जयंत कुमार को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल , वरिष्ठ परामर्शदाता टीबी सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज डॉक्टर रामशंकर दूबे को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती के पद पर भेजा गया है.
कनौजिया संत कबीर नगर – द्विवेदी को सीएमओ बलिया
संत कबीर नगर के सीएमओ डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार सिंह को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है. संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा विजयपति द्विवेदी को सीएमओ बलिया भेजा गया है. जिन चिकित्सा अधिकारियों का तबादला सूची में नाम है उन सभी को नई तैनाती स्थल पर तत्काल पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं.
Also Read: Dudhwa National Park: बच्चों को फ्री एंट्री, पर्यटक 500 रु में हाथी पर बैठ देखेंगे बाघ, 200 में जिप्सी से सैर
संत कबीर नगर, गोंडा महिला अस्पताल के सीएमएस हटाए
जिला संयुक्त चिकित्सालय संत कबीर नगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेश प्रसाद को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती बनाया गया है. यहां तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ भवनाथ पांडेय को जिला संयुक्त चिकित्सालय संत करीबर नगर में ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बना दिया गया है. डॉ शालू महेश मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा के पद से हटाकर इसी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी दे दी गई है. डॉ रक्षा रानी चतुर्वेदी वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय संत कबीर नगर को मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा के पद पर भेजा गया है.