Loading election data...

CNG-PNG Price in UP: यूपी में सस्ती हुई सीएनजी-पीएनजी, रविवार से नए रेट लागू, जानिए कितने कम हुए दाम

प्रदेश में सीएनजी पांच रुपये सस्ती कर दी गई है. इसके बाद अब सीएनजी 93.96 रुपये प्रति किलोग्राम की नई दर पर मिल रही है. सीएनजी के नए रेट लखनऊ, उन्नाव, आगरा और अयोध्या सहित अन्य कई जनपदों में लागू हुए हैं. इससे पहले लखनऊ, आगरा और उन्नाव में सीएनजी की दर 98.96 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

By Sanjay Singh | April 9, 2023 7:15 AM

Lucknow: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में सीएनजी और पीएनजी के दामों में ​कमी दर्ज की गई है. नई दरें रविवार सुबह से लागू हो गई हैं. भारत सरकार के घरेलू प्राकृतिक गैस की प्राइसिंग के फॉर्मूले में बदलाव के बाद कंपनियां सीएनजी-पीएनजी के दाम घटा रही हैं. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश में भी इनकी कीमतों में गिरावट देखने को​ मिली है. आम लोगों को करीब छह महीने बाद ये राहत मिली है.

प्रदेश में सीएनजी पांच रुपये सस्ती कर दी गई है. इसके बाद अब सीएनजी 93.96 रुपये प्रति किलोग्राम की नई दर पर मिल रही है. सीएनजी के नए रेट लखनऊ, उन्नाव, आगरा और अयोध्या सहित अन्य कई जनपदों में लागू हुए हैं. इससे पहले लखनऊ, आगरा और उन्नाव में सीएनजी की दर 98.96 रुपये प्रति किलोग्राम थी. वहीं अयोध्या के लिए सीएनजी की दर 99.85 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो रविवार से 94.85 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी के दाम घटा दिये हैं. नए दाम 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम है. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली के लिए भी सीएनजी के नए रेट 81.58 रुपये प्रति किलोग्राम है.

आईजीएल की नई दरों के मुताबिक कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी अब 84.42 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिल रही है. वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की नई दरों के बाद बांदा, चित्रकूट और महोबा में सीएनजी का नया रेट 84.42 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

इसके साथ ही घरेलू रसोई गैस पीएनजी की कीमत में भी तीन रुपये प्रति स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) की कटौती की गई है. अब इसका मूल्य लखनऊ और आगरा में 57.43 प्रति स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है. इससे पहले यह 60.43 प्रति एससीएमसी था. ग्रीन गैस कंपनी के मुताबिक सीएनजी और पीएनजी की नई दरें रविवार को लागू कर दी गई हैं. उपभोक्ताओं को अब नई दरों से ये उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version