यूपी के बुलंदशहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज भरभराकर गिरा, मलबे में दबे कई मजदूर, बचाव कार्य में जुटी NDRF
बुलंदशहर में कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिर गया है. बताया जा रहा है मलबे में तीन मजदूर दब गए हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. साथ ही घटनास्थल पर डीएम, एसएसपी विधायक समेत जिले के कई अधिकारी पहुंच गए हैं.
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां सिकंदराबाद में पुराना खुर्जा रोड स्थित कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिर गया है. बताया जा रहा है मलबे में तीन मजदूर दब गए हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. साथ ही घटनास्थल पर डीएम, एसएसपी विधायक समेत जिले के कई अधिकारी पहुंच गए हैं. पुलिस और दमकलकर्मी भी बचाव कार्य में जुट गए हैं. मौके पर एंबुलेंस की 10 गाड़ियां मौजूद हैं.
बुलंदशहर में हादसा
दरअसल शनिवार देर रात बुलंदशहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज भरभराकर गिर गया. इस दौरान मौके पर मौजूद चार मजदूर दब गए. जिसमें एक को बाहर सुरक्षित निकाला गया है. जबकि तीन मजदूर दब हुए हैं. मौके पर NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.
बुलंदशहर सागर देशवाल
बताया जा रहा है कोल्ड स्टोरेज सागर देशवाल का है. खुर्जा रोड पर यह स्टोरेज तीन मंजिला सनशाइन वेजीटेबल है. यहां पर गाजर स्टोर की जाती हैं. रात करीब 12 बजे कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्टर गिर गया. मौके पर मौजूद तीन मजदूर दिनेश, हरिचंद निवासीगण मोहल्ला गद्दीबाड़ा और गौरव निवासी खत्रीबाड़ा दब गए. जिसके बाद यहां अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड व पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. इसके साथ ही घटनास्थल पर एंबुलेंस भी बुला ली गईं.
कोल्ड स्टोर की क्षमता
मिली जानकारी के अनुसार कोल्ड स्टोर की क्षमता करीब 6500 टन बताई जा रही है. जिसमें करीब 2500 टन गाजर है. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है. मौक पर बचाव कार्य जारी है.
एडीएम विवेक कुमार मिश्रा बुलंदशहर ने बताया हादसा बीती रात हुआ जिसमें 4 मजदूर मलबे में दब गए. हमने अब तक उनमें से एक को बचा लिया है. अन्य को बचाने के लिए अभियान जारी है. एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.
Uttar Pradesh: 4 labourers trapped under debris after under-construction cold storage building collapses in Bulandshahr.
The incident took place last night in which 4 workers got trapped under the debris. We have rescued one among them till now. Operations to rescue others is… pic.twitter.com/mQrxYNE65W
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2023