Loading election data...

लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में मिल रहा ट्रांसपैरेंट कम्पोजिट सिलेंडर, दंग कर देंगी खूबियां

लखनऊ, वाराणसी एवं कानपुर बॉटलिंग प्लांट में कम्पोजिट सिलेंडरों का उत्पादन पूरी क्षमता से हो रहा है. यह फाइबर सिलेंडर ग्राहकों को 5 एवं 10 किलोग्राम वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी खूबियां देख दंग रह जाएंगे आप...

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2021 5:42 PM

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कम्पोजिट सिलेंडर की शुरुआत की थी. आज से यह लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी उपलब्ध कराई जा रही है. पारम्परिक सिलेंडर से यह काफी अलग है. यह छोटा है. छोटे परिवार के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. पारदर्शी है और हैंडी भी. इंडियन ऑयल के नये युग के इस सिलेंडर की खूबी है कि वह मात्र 5 से 10 किलोग्राम वजन में उपलब्ध कराया जाएगा. आइये जानें, इस सिलेंडर की खूबियां…

· सीएम योगी के सरकारी आवास पर सोमवार को कम्पोजिट सिलेंडर का उद्घाटन किया गया है.

· इस सिलेंडर को इण्डियन ऑयल कंपनी ने लांच किया है.

· लखनऊवासियों के लिए यह सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है.

· इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज तथा वाराणसी में भी जनता को इस पारदर्शी फाइबर युक्त सिलेंडर का लाभ आज से मिलने लगा है.+

· इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलोग्राम का कम्पोजिट सिलेंडर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया है.

· कंपनी के मुताबिक फाइबर से बना होने के कारण यह स्टील सिलेंडर की तुलना में करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है.

· पारदर्शी होने के कारण उपभोक्ता सिलेंडर में एलपीजी की मात्रा का भी अवलोकन कर सकेंगे.

· इससे उन्हें अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. वे समय रहते रिफिल ऑर्डर कर सकेंगे.

· लखनऊ, वाराणसी एवं कानपुर बॉटलिंग प्लांट में कम्पोजिट सिलेंडरों का उत्पादन पूरी क्षमता से हो रहा है.

· यह फाइबर सिलेंडर ग्राहकों को 5 एवं 10 किलोग्राम वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

· कंपनी के मुताबिक, इसकी बॉडी ब्लो मोल्डेड इनर लाइनर से बनी है.

· इसे एक तीन परत वाली लेयर से बनाया गया है.

· यह पॉलीमर फाइबर ग्लास की मिश्रित परत से कवर्ड होता है.

इसके ऊपर एचडीपीईकी जैकेट सुसज्जित की जाती है.

Also Read: अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- पाकिस्तान की जीत पर नहीं, दिवाली पर फुटेंगे फटाखे

Next Article

Exit mobile version