Congress Candidate Third List for UP Election 2022 : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (कांग्रेस) ने बुधवार रात 89 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बरेली में कांग्रेस ने सपा-भाजपा के बागियों पर दांव लगाया है. बरेली शहर से केके शर्मा, कैंट से मुहम्मद इस्लाम अंसारी बब्बू, बिथरी चैनपुर से अलका सिंह, भोजीपुरा से सरदार खां, फरीदपुर से विशाल सागर, सहसबान से राजवीर सिंह यादव, बिल्सी से अंकित चौहान, शेखुपुर से फराह नईम और दातागंज विधानसभा से आतिफ खान जख्मी को प्रत्याशी बनाया है. इसमें से अधिकांश सपा-भाजपा से सप्ताह भर पहले ही कांग्रेस में आए हैं.
बरेली कैंट विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी मुहम्मद इस्लाम बब्बू ने आठ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ली थी. मगर, एक दिन पहले उन्हें फिर कांग्रेस में शामिल कराया गया. बुधवार को कांग्रेस ने उन्हें टिकट दे दिया.
Also Read: UP Election 2022: बरेली में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान बीजेपी में शामिलबिथरी चैनपुर विधानसभा से भाजपा से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल होने वाली अलका सिंह को टिकट दिया गया है. भोजीपुरा में सरदार खां को प्रत्याशी बनाया है. वह 2007 में आईएमसी के टिकट पर भोजीपुरा से चुनाव लड़े थे. मगर, उन्हें करीब 14 हजार वोट मिले. फरीदपुर सुरक्षित सीट से सपा के विशाल सागर पर दांव लगाया गया है. वह सपा से टिकट मांग रहे थे. उनके पिता सियाराम सागर फरीदपुर से विधायक रह चुके हैं.
Also Read: Congress Third List 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 89 प्रत्याशियों में 37 महिलाएंबदायूं की शेखुपुर विधानसभा से फराह नईम, बिल्सी से अंकित चौहान, सहसबान से राजवीर सिंह और दातागंज विधानसभा से आतिफ खान जख्मी को कांग्रेस ने टिकट दिया है. मीरगंज विधानसभा से चेयरमैन इल्यास अंसारी, बहेड़ी से संतोष भारती और नवाबगंज से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा गंगवार को भी टिकट दिया है.
कांग्रेस बरेली में सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकीं है. मगर, इसमें अधिकांश सपा और भाजपा के बागी हैं. इनके सहारे कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में नैया पार लगाने की कोशिश में है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली