यूपी में कांग्रेस को जीत दिलाएंगे ‘राजस्थानी टैलेंट’, विपिन यादव को सोशल मीडिया का मिला जिम्मा
कांग्रेस पार्टी के कैंपेन को धार देने सोशल मीडिया टीम की जिम्मेदारी भी तय की गई है. इसमें खास नाम विपिन यादव का है. उन्हें टीम का सहप्रभारी बनाया गया है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे के साथ मैदान में उतरी हैं. प्रियंका गांधी ने बाकायदा महिलाओं के लिए डेडिकेटेड घोषणापत्र जारी किया है. इसके मुताबिक 40 फीसदी महिलाओं को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा. वहीं, कांग्रेस पार्टी के कैंपेन को धार देने सोशल मीडिया टीम की जिम्मेदारी भी तय की गई है. इसमें खास नाम विपिन यादव का है. उन्हें टीम का सहप्रभारी बनाया गया है.
विपिन यादव राजस्थान के चित्तौढ़गढ़ के आकोला के रहने वाले हैं. वो कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक हैं. वो एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव भी हैं. इसके अलावा विपिन यादव कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता भी हैं. अगर कांग्रेस पार्टी के मिशन उत्तर प्रदेश इलेक्शन की बात करें तो विपिन से पहले राजस्थान के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर भी लंबे समय से एक्टिव रहे हैं. धीरज गुर्जर लंबे समय से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान को संभाल रहे हैं. वो राजस्थान के पूर्व विधायक भी हैं.
उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तैयारियों की बात करें तो कुछ दिनों पहले प्रियंका गांधी ने ‘पिंक मेनिफेस्टो’ जारी किया था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया कि महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 40% आरक्षण देने की घोषणा की. इसके साथ 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए घोषणापत्र जारी करने के कारण बताए हैं. उनके मुताबिक कांग्रेस के पिंक घोषणापत्र से महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा. उन्हें भी सरकार में भागीदारी मिलेगी.