Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर कांग्रेस ने हंगामा किया. जब विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी तो बाहर विधानभवन के सामने कांग्रेस नेता काले गुब्बारे उड़ाकर अपना विरोध दर्ज कर रहे थे.
किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वालों का संरक्षण करने वाली भाजपा सरकार काले गुब्बारे से भी डरती है।
टेनी की बर्खास्तगी तक कदम – कदम पर लड़ते रहेंगे।#टेनी_को_बर्खास्त_करो pic.twitter.com/Qkam4Ipseu
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 17, 2021
बता दें कि लखनऊ में शुक्रवार यानी 17 दिसंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानभवन के बाहर काले गुब्बारे उड़ाकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी और पद से न हटाए जाने का विरोध जताया. इस दौरान उनके साथ विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा भी उपस्थित मौजूद रहीं. विधानभवन के बाहर काले गुब्बारे उड़ाने पर कांग्रेस नेताओं का वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ भी हुआ. वे लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में बीते 3 अक्टूबर को हुए हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र टेनी के पिता एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर अपना विरोध जताते रहे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन से ही सपा और कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विरोध जता रही है. शुक्रवार को जब विधानभवन के बाहर कांग्रेस काले गुब्बारे उड़ा रही थी तो उसके विधायक अंदर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी को लेकर नारे लगा रहे थे.