UP Chunav 2022 : कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ने की तैयारी में इमरान मसूद, इस पार्टी में होंगे शामिल

UP Chunav 2022: कांग्रेस नेता इमरान मसूद सपा में शामिल होंगे. उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी है. कुछ दिन पहले उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, तभी से उनके सपा में जानें की अटकलें लगायी जाने लगी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2022 6:47 AM

UP Chunav 2022: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान मसूद ने रविवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीचत सीधी लड़ाई है.

इमरान मसूद ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात बताते हैं कि यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी लड़ाई है. मैं सोमवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक करूंगा और फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से समय मांगूंगा.

Also Read: सपा नेता ने 11 मार्च को बुक कराया सीएम योगी का गोरखपुर का टिकट, कहा- संभाल कर रखिए, क्योंकि भाजपा…

बता दें, इमरान मसूद को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा मुस्लिम चेहरा माना जाता था. उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. उनकी पश्चिमी यूपी के वोटरों पर पकड़ अच्छी थी. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. तभी से यह अटकलें लगायी जा रही थी कि वह सपा में शामिल हो सकते हैं.

Also Read: UP: सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी प्रियंका गांधी को लग सकता है झटका, मसूद-मलिक के कांग्रेस छोड़ने की चर्चा

इमरान मसूद कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ‘मोदी के बोटी-बोटी काट लेने’ वाला बयान दिया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version