UP Chunav 2022: ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे वाली कांग्रेस ‘बेदम’, टिकट नहीं मिला तो महिला हुई बेहोश
UP Chunav 2022: अयोध्या में टिकट न मिलने से एक महिला कांग्रेस नेता का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और वह बेहोश हो गई. तीन सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा से महिला नेता को सदमा लगा है.
UP Chunav 2022: कांग्रेस ने अयोध्या जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इनमें मिल्कीपुर सीट से नीलम कोरी, रुदौली से दयानंद शुक्ल और बीकापुर सीट से अखिलेश यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. इस बीच, टिकट न मिलने से लगे सदमे के कारण कांग्रेस की जुझारू नेता मधु पाठक ब्लड प्रेशर बढ़ जाने से बेहोश हो गईं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बीकापुर सीट से दावेदार थीं, लेकिन वहां से अखिलेश को टिकट दे दिया गया.
बहराइट की तीन सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी
उधर, कांग्रेस पार्टी ने बहराइच जिले की भी तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने मटेरा, नानपारा व पयागपुर से टिकट को फाइनल किया है. अभी भी चार सीटों पर टिकट का बंटवारा होना बाकी है. जिसके लिए प्रत्याशी लगातार लखनऊ में डेरा जमाए हुए हैं.
Also Read: प्रियंका गांधी ने कहा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ‘सात देवियों’ को जगह
कांग्रेस ने तीन सीटों पर अभी नहीं घोषित किया उम्मीदवार
कांग्रेस ने 26 जनवरी को जिले की तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. प्रत्याशियों की सूची के अनुसार, मटेरा विधानसभा सीट से अली अकबर, पयागपुर विधानसभा सीट से मेजर राना शिवम सिंह व नानपारा सीट से अब्दुल मोहम्मद सिद्दकी को प्रत्याशी बनाया है. अभी जिले की सदर, महसी, कैसरगंज व बलहा विधानसभा सीटों पर टिकट नहीं फाइनल नहीं हुआ है. इनके दावेदार लखनऊ के चक्कर काट रहे हैं.
Also Read: Congress Third List 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 89 प्रत्याशियों में 37 महिलाएं
बलरामपुर में प्रत्याशियों का ऐलान करने में कांग्रेस आगे
बलरामपुर जिले में विधानसभा चुनाव में टिकट की घोषणा करने के मामले में कांग्रेस पार्टी सबसे आगे दिख रही है. कांग्रेस ने अब तक जिले में तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बुधवार शाम को जारी सूची में कांग्रेस ने बलरामपुर सदर सीट से बबिता आर्य तथा गैसड़ी सीट से डॉ. इश्तियाक अहमद को मैदान में उतारा है. इससे पहले जारी सूची में कांग्रेस में उतरौला विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु को प्रत्याशी घोषित किया है.
तुलसीपुर सीट पर कांग्रेस ने अभी नहीं घोषित किया प्रत्याशी
अब केवल तुलसीपुर सीट पर कांग्रेस को प्रत्याशी की घोषणा करनी है. वहीं सपा और भाजपा ने अभी तक जिले में पत्ता नहीं खोला है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की.