Lucknow: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरी तरह से फंस चुके हैं. इस बीच पवन खेड़ा के खिलाफ सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की तहरीर पर कोतवाली को खेड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गलत नाम लिया था. पवन खेड़ा अदाणी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधे थे.
दरअसल लखनऊ बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर आरोप लगाया है कि सोमवार को दिन में 11 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ करोड़ों लोगों को आहत करने के उद्देश्य से टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के दिवंगत पिता को गौतम अदाणी के पिता से जानबूझकर जोड़ा है. उन्होंने अपने इस नियत से लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई हैं. हजरतगंज कोतवाली पहुंचे भाजपा नेताओं ने पवन खेड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
UP | Today, Pawan Khera (Congress leader) mocked PM's father by linking his name with Adani’s father & insulted him. People are very upset. It's also a punishable offence. We‘ve filed a complaint against him in Hazratganj PS & FIR has been registered: Mukesh Sharma, MLC Lucknow pic.twitter.com/JGq4VYEXDb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जानबूझकर समाज में विद्वेष फैलाने के लिए इस तरह का बयान दिया है. उनके इस बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भी आक्रोश है. इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि फिलहाल मुकेश के तहरीर के आधार पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साक्ष्य के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: UP Shiksha Mitra: लखनऊ में शिक्षामित्रों का विशाल सत्याग्रह; Videoलखनऊ MLC मुकेश शर्मा ने कहा आज पवन खेड़ा (कांग्रेस नेता) ने पीएम के पिता का नाम अदाणी के पिता के साथ जोड़कर उनका मजाक उड़ाया और उनका अपमान किया है. लोग बहुत परेशान हैं. यह एक दंडनीय अपराध भी है. हमने उसके खिलाफ हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज की है और प्राथमिकी दर्ज की गई है.