UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में बुधवार को नौ जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग के बीच बाकी बचे फेज के लिए प्रचार जारी रहा. इसी क्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी के जगदीशपुर में सभा को संबोधित किया. इसके पहले प्रियंका गांधी ने लखनऊ के मरी माता मंदिर में पूजा की. उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद आशीर्वाद भी लिया.
वहां डोनाल्ड ट्रंप खांसते हैं, यहां आपको पता चल जाता है. लेकिन किसान परेशान हैं, यह आपको पता नहीं चलता. आपके मित्र रोज हजार करोड़ कमाते हैं और किसान रोज 27 रुपये कमाता है और आप कह रहे हैं कि आपको किसानों की समस्या का पता ही नहीं है.
जगदीशपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
जगदीशपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां पर हुनर है. उपजाऊ जमीन है. तमाम छोटे-छोटे उद्योग हैं. लेकिन यहां की स्थितियां देखकर दुख होता है. आप में से क्या कोई एक भी युवा है जिसे पिछले पांच साल में रोजगार मिला है? प्रदेश में 12 लाख पद खाली पड़े हैं और सरकार ने आपको रोजगार नहीं दिए. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया रोजगार के दूसरा साधन है सरकारी कंपनियां. लेकिन उन्हें बेचा जा रहा है. जिस भी बड़ी कंपनी का नाम लीजिए या तो बेची जा चुकी हैं या बेचने की योजना है. रोजगार का तीसरा क्षेत्र है छोटे उद्योग, उन्हें भी बर्बाद कर दिया गया
ये नहीं चाहते हैं कि आप आत्मनिर्भर हों, ये नहीं चाहते हैं कि आप आगे बढ़ें, ये नहीं चाहते कि आप मजबूत हों. वे जानते हैं कि आप कमजोर रहेंगे, तब तक वे आपका इस्तेमाल करेंगे. आपके जज्बात उभारकर आपसे वोट लेते रहेंगे.
जगदीशपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
Also Read: UP Election 2022: जब प्रियंका गांधी की हुई BJP समर्थकों से मुलाकात, कांग्रेस महासचिव ने दिया ऐसा रिएक्शन
प्रियंका गांधी ने कहा कि किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं. आज मोदी जी कह रहे हैं इसके बारे में मुझे आज पता चला है. तीन सालों में मैंने कितनी बार दोहराया है, सीएम को चिट्ठी लिखी, आज कह रहे हैं कि हमें मालूम ही नहीं था. आरोप लगाया कि आज यह परिस्थितियां बना दी गई हैं कि आपको एक बोरे राशन पर निर्भर बना दिया गया है. आपको जान-बूझकर गरीब रखा जा रहा है. वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन अपनी नीतियों से आपको गरीब बना रहे हैं ताकि आप एहसान मानें और सवाल न करें.
अमेठी के जगदीशपुर हेलीपैड पर पहुंची प्रियंका गांधी ने मौके पर मौजूद लड़कियों से भी बात की. कुछ देर प्रियंका गांधी उनके बीच रहीं और लड़कियों के साथ सेल्फी ली. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लड़कियों से हंसी-मजाक करती देखी गईं. उन्होंने लड़कियों से कई मुद्दों पर बातचीत भी की.