UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है. वहीं, पांचवें से लेकर बाकी बचे तीन चरणों का प्रचार भी तेज है. इसी बीच प्रियंका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी समर्थकों से हाथ मिला रही हैं और कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री बांट रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हरदोई के माधौगंज में जनसभा को संबोधित करके लौट रही थीं. इसी बीच मल्लावां चौक पर बीजेपी समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. प्रियंका गांधी ने भाजपा समर्थकों से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन स्वीकार कर लिया. बीजेपी समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. प्रियंका गांधी ने मुस्कुराते हुए तमाम भाजपा समर्थकों का अभिवादन किया और उन पर फूल भी बरसाया.
माधौगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रियंका गांधी एक जनसभा में शामिल होने आई थी. इसी दौरान मल्लावां में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा समाप्त होने के बाद भाजपा समर्थकों की भीड़ लौट रही थी. वहीं, मल्लावां चौराहे पर बीजेपी समर्थक ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए जा रहे थे. अचानक प्रियंका गांधी का काफिला वहां पहुंच गया.
बीजेपी समर्थकों से मिलीं कांग्रेस महासचिव @priyankagandhi @INCUttarPradesh @BJP4UP @RahulGandhi pic.twitter.com/lvPnC3Y2DG
— अभिषेक मिश्रा 🇮🇳 (@iamviyogi) February 22, 2022
मल्लावां चौराहे पर प्रियंका गांधी ने भाजपा समर्थकों को देखा तो अपनी गाड़ी के शीशे से बाहर निकल कर छत पर चढ़ीं. उन्होंने भाजपा समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और हाथ मिलाए. उन्होंने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करके समर्थकों पर फूल बरसाए. इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा आगे निकल गईं.