Lucknow News : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन नज़दीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज इस महासंग्राम में अपना जौहर दिखाने आ रहे हैं. सोमवार को इसी कड़ी में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में एक एवं राजस्थान के टोंक से विधायक सचिन पायलट राजधानी में मौजूद थे. उन्होंने इस दौरान भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर करारा प्रहार किया. वे प्रदेश की गलियों से लेकर कथित रूप से हुए टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले तक खुलकर बोले.
उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते समय कहा कि इस बार कांग्रेस पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. इस बार बदलाव अवश्य होगा. बीजेपी सरकार ने काले कानून के रूप में किसानों के सर पर तीन टीका लगा रखा है. अब किसानों की यह मुखालफत उन्हें भारी पड़ने वाली है. सचिन पायलट ने आक्रामक अंदाज में कहा कि भाजपा आज सिर्फ आज तोड़ने की राजनीति कर रही है. बीजेपी की सरकार जाना तय है. बहुत जल्द बदलाव होगा कंग्रेस यूपी में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई दो रैलियों ने कांग्रेस की ताकत को दिखा दिया है. इसके बाद वे अचानक ही भाजपा की केंद्र सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा, ‘जब आरोप लग रहे थे तब चर्चा हो रही थी और डीबेट होती थी. आज जब उस रिपोर्ट पर माफी मांगी गई है तो चर्चा क्यों नहीं हो रही है? आपको मालूम होगा कि पूर्व में CAG ने एक हलफनामा दिया था कि टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले के संबंध में 1 लाख 76 हज़ार करोड़ का नुकसान बताया गया था. झूठे और मनगढ़ंत तरीके से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर फर्जी आरोप लगाया था. बाद में 1500 पेज के जजमेंट में लिखा है कि किसी प्रकार का घोटाला हुआ ही नहीं था. कहां है वे लोग जो उस समय कांग्रेस और मनमोहन सिंह को बदनाम कर रहे थे?’
उन्होंने आगे कहा कि यूपी में किसान की जो लागत है. खाद की. बिजली की. उसका भी भुगतान बीजेपी सरकार नहीं कर पा रही है. आप सब जानते हैं यूपी में चुनावी प्रकिया चालू हो गई है. इस सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है.
Also Read: गैस की बढ़ती कीमत के बीच प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, यूपी में सरकार बनी, तो तीन सिलेंडर देंगे मुफ्त