18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress List : कांग्रेस ने 27 अन्य प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, लखनऊ पूर्व से मनोज तिवारी को मिला टिकट

मनोज तिवारी को पंकज तिवारी की जगह लखनऊ पूर्व से कांग्रेस का टिकट मिला है. वहीं, रायबरेली सीट से डॉ. मनीष सिंह चौहान को टिकट देने की घोषणा की गई है.

UP Election Congress List 2022: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार की देर शाम चौथे, पांचवे, छठे और सातवें चरण के लिए 27 सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसमें सबसे बड़ा नाम लखनऊ पूर्व से मनोज तिवारी का है. मनोज तिवारी को पंकज तिवारी की जगह लखनऊ पूर्व से कांग्रेस का टिकट मिला है. वहीं, रायबरेली सीट से डॉ. मनीष सिंह चौहान को टिकट देने की घोषणा की गई है. पार्टी ने कुर्सी, भिंगा, खलीलाबाद, पिपराइच और मऊ सीट पर प्रत्याशियों को बदल दिया है.

किस प्रत्याशी को किस सीट से मिला टिकट?

  • लखनऊ ईस्ट- मनोज तिवारी

  • रायबरेली – डॉ. मनीष सिंह चौहान

  • शिराथू- सीमा देवी

  • बाराबंकी- रूही अरशद

  • गोसाईंगंज- श्रद्धा जायसवाल

  • भिंगा- गजाला चौधरी

  • तुलसीपुर- दीवेंद्र सिंह उर्फ दीपांकर

  • मेहनौन- कुतुबुद्दीन खान डायमंड

  • कटरा बाजार- ताहिरा बेगम

  • करनैलगंज- त्रिलोकी नाथ तिवारी

  • गौरा- सतेंद्र दुबे

  • महादेवा- बृजेश आर्या

  • मेंहडवाल- रफीका खातून

  • खलीलाबाद- डॉ. अमरेंद्र भूषण

  • धांगटा- शांति देवी

  • नौतनवा- सदामोहन उपाध्याय

  • सिसवा- राजू कुमार गुप्ता

  • देवरिया- पुरुषोत्तम एन सिंह

  • फूलपुर पवाई- मो. शाहिद शादाब

  • लालगंज- पुष्पा भारती

  • मऊ- माधवेंद्र सिंह

  • बेल्थरा रोड- गीता गोयल

  • जंगीपुर- अजय राजभर

  • मोहम्मदाबाद- डॉ. अरविंद किशोर राय

  • मिर्जापुर- भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक

Also Read: UP Chunav 2022: अखिलेश यादव का तंज- ‘BJP के तोते उड़े’, जयंत चौधरी का जिन्ना नहीं, गन्ना के जीतने का दावा
कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों का काटा टिकट

कांग्रेस की लिस्ट में लखनऊ ईस्ट से पंकज तिवारी की जगह मनोज तिवारी, कुर्सी से जमील अहमद की जगह उर्मिला पटेल, बाराबंकी से गौरी यादव की जगह रूही अरशद, भिंगा से वंदना शर्मा की जगह गजाला चौधरी, खलीलाबाद से साबिहा खातून की जगह डॉ. अमरेंद्र भूषण, पिपराइच से मेनका पांडेय की जगह सुमन चौहान, मऊ से मानवेंद्र बहादुर सिंह की जगह माधवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें