UP में कोरोना संकट के बीच कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन स्थगित, रैली भी नहीं करेगी पार्टी

वाराणसी में 9 जनवरी को मैराथन का आयोजन किया जाना था. वाराणसी के साथ नोएडा और दूसरे जिलों में कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन की तैयारियां की जा रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2022 12:23 PM

Congress Marathon Postponed: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के मैराथन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ को स्थगित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मैराथन रोकने का फैसला लिया है. कांग्रेस पार्टी की मैराथन लखनऊ, बरेली, समेत कई जिलों में होनी थी. वाराणसी में 9 जनवरी को मैराथन का आयोजन किया जाना था. वाराणसी के साथ नोएडा और दूसरे जिलों में कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन की तैयारियां की जा रही थी.

बरेली में भगदड़ के बाद कांग्रेस पर उठे सवाल 

बरेली में मंगलवार को हुए मैराथन में भगदड़ के बाद कई पार्टियों ने कांग्रेस पर सवाल उठाए थे. आरोप था कि बच्चियों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. कोरोना संक्रमण के बीच सैकड़ों बच्चियों के लिए मैराथन आयोजित हो रहा है. ऐसी भी खबरें आई हैं कि राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर कांग्रेस ने बड़ी चुनावी रैली आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली को प्राथमिकता देगी. कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर मैराथन और बड़ी रैलियां स्थगित की गई हैं.


9 जनवरी को वाराणसी में होना था मैराथन 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की वाराणसी में आयोजित की जाने वाली मैराथन को कैंसिल कर दिया गया है. बरेली में हुए मैराथन में भगदड़ के बाद 9 जनवरी को वाराणसी में होने वाली ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन को कैंसिल किया गया है. बताते चलें मंगलवार को बरेली से लापरवाही की बड़ी तस्वीर सामने आई. मैराथन शुरू होते ही लड़कियों के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें कई लड़कियां घायल हुई. इसके बाद से कांग्रेस के मैराथन पर सवाल उठना शुरू हो गए थे.

बरेली के हादसे के बाद मैराथन कैंसिल…

कांग्रेस पार्टी ने महिला वोटबैंक को टारगेट करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में 40 महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन भी महिलाओं और लड़कियों के लिए हो रहा था. राज्य में बढ़ते कोरोना संकट का हवाला देकर मैराथन कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. लोगों का कहना है कि बरेली में हुई भगदड़ के बाद कांग्रेस पार्टी ने मैराथन को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version