Congress candidate fourth list 2022: कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी की है. इसमें 61 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की गई है. कांग्रेस की लिस्ट में 24 महिलाओं की भी जगह दी गई है. हमीरपुर से राजकुमारी, नरैनी सुरक्षित सीट से पवन देवी कोरी, अयाह शाह से हेमलता पटेल को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस ने हाथरस सुरक्षित सीट से कुलदीप कुमार सिंह, कासगंज से कुलदीप पांडे, किशनी सुरक्षित सीट से डॉक्टर विनय नारायण सिंह, बीसलपुर से शिखा पांडे, पलिया से रिशाल अहमद, निघासन से अटल शुक्ला, गोला गोरखनाथ से प्रहलाद पटेल, श्रीनगर सुरक्षित सीट से चांदनी, धौरहरा से जितेंद्री देवी और लखीमपुर से रवि शंकर त्रिवेदी को टिकट दिया गया है.
Also Read: Congress Third List 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 89 प्रत्याशियों में 37 महिलाएंकास्ता सुरक्षित सीट से राधेश्याम भार्गव, बिसवां से अभिनव भार्गव की जगह वंदना भार्गव, सेवता से विजय नाथ अवस्थी, बिलग्राम मल्लावां से सुभाष पाल, संडीला से मोहम्मद हनीफ उर्फ बबलू, भगवंतनगर से जंग बहादुर सिंह और मलिहाबाद सुरक्षित सीट से रामकरन पासी को कांग्रेस ने टिकट दिया है.
Also Read: UP Congress Candidate List: कांग्रेस के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, कैराना से हाजी अखलाक का नामकांग्रेस ने हरचंदपुर से सुरेंद्र विक्रम सिंह. सरेनी से सुधा देवी, गौरीगंज से मोहम्मद फतेह बहादुर, सुल्तानपुर से फिरोज अहमद खान, कायमगंज सुरक्षित सीट से शकुंतला देवी, अमृतपुर से शुभम तिवारी, भोजपुर से अर्चना राठौर और छिबरामऊ से विजय कुमार मिश्रा, कन्नौज सुरक्षित सीट से विनीता देवी, इटावा से मोहम्मद राशिद, गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर, सीसामऊ से हाजी सोहाली अहमद, घाटमपुर सुरक्षित सीट से राज नारायण कुरील और माधौगढ़ सीट से सिद्धार्थ को टिकट दिया है.
बबीना से चंद्रशेखर तिवारी, झांसी नगर से राहुल रिछारिया, ललितपुर से बलवंत सिंह लोधी, महरौनी सुरक्षित सीट से बृजलाल खबरी, हमीरपुर से राजकुमारी, राठ सुरक्षित सीट से कमलेश कुमार सिवास, बबेरू से गजेंद्र सिंह पटेल, नरैनी सुरक्षित सीट से पवन देवी कोरी, बांदा से लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अयाह शाह से हेमलता पटेल, खागा सुरक्षित सीट से ओमप्रकाश गिहार, रानीगंज से मौलाना अब्दुल वहीद, प्रतापपुर से संजय तिवारी, अयोध्या से रीता मौर्य, बहराइच से जयप्रकाश मिश्रा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस ने कैसरगंज से गीता सिंह, तरबगंज से सविता पांडे, मनकापुर सुरक्षित सीट से कमला सिसोदिया, कप्तानगंज से अंबिका सिंह, खलीलाबाद से सबिहा खातून, हाटा से अमरेंदर माल, सलेमपुर सुरक्षित सीट से दुलारी देवी, मऊ से मानवेंद्र बहादुर सिंह, रसरा से ओम लता, सिकंदरपुर से बृजेश सिंह गाठ, बैरिया से सोनम बिंद, बदलापुर से आरती सिंह, मड़िहान से गीता देवी, घोरावल से विद्धेश्वरी सिंह राठौर और दुद्धी सुरक्षित सीट से बसंती पनिका को प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: प्रियंका गांधी ने कहा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ‘सात देवियों’ को जगहबीसलपुर- शिखा पांडे
श्रीनगर (SC)- चांदनी
धौरहरा- जितेंद्री देवी
बिसवां- वंदना भार्गव
सरेनी- सुधवा देवी
कायमगंज (SC)- शकुंतला देवी
भोजपुर- अर्चना राठौर
कन्नौज(SC)- विनीता देवी
गोविंदनगर- करिश्मा ठाकुर
हमीरपुर- राज कुमारी
नरैनी (SC)- पवन देवी कोरी
अयाह शाह- हेमलता पटेल
अयोध्या- रीता मौर्य
कैसरगंज- गीता सिंह
तरबगंज- सविता पांडे
मनकापुर (SC)- कमला सिसोदिया
खलीलाबाद- सबिहा खातून
सलेमपुर (SC)- दुलारी देवी
रसना- ओमलता
बैरिया- सोनम बिंद
बदलापुर- आरती सिंह
मड़िहान-गीता देवी
घोरावल- विदेश्वरी सिंह राठौर
दुद्धी (SC)- बसंती पनिका
Posted By: Achyut Kumar