Loading election data...

अमेठी को कांग्रेस ने च्युइंग गम की तरह इस्तेमाल किया, BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी का राहुल गांधी पर हमला

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने विकास के लिए कुछ नहीं किया, जबकि पीएम मोदी और सीएम योगी ने अमेठी का परिदृश्य बदल दिया है.

By Sandeep kumar | August 19, 2023 7:54 PM

Lok Sabha 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को राहुल गांधी के अमेठी से 2024 के लोकसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवारी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अमेठी के लोगों को च्यूइंग गम की तरह इस्तेमाल किया है. कांग्रेस नेता ने विकास के लिए कुछ नहीं किया, जबकि पीएम मोदी और सीएम योगी ने शहर का परिदृश्य बदल दिया है.

कांग्रेस 2009 के इतिहास को दोहराएगी- अजय राय

गौरतलब है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नववियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा कि प्रियंका गांधी राज्य में जहां से चाहे चुनाव लड़ सकती हैं. अमेठी दशकों से नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ रहा है. 2004 में राहुल के चुनाव लड़ने से पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व संजय गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने किया था. अजय राय ने आगे कहा कि कांग्रेस 2009 के इतिहास को दोहराएगी. तब पार्टी को यूपी में 22 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी. राज्य में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है. जनता बीजेपी की जनविरोधी नीति से परेशान है.

प्रियंका गांधी चाहे तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती- अजय राय

राहुल गांधी फिलहाल केरल के वायनाड से सांसद हैं. पीएम मोदी के खिलाफ लगातार वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ने वाले अजय राय ने कहा कि स्मृति ईरानी निराश दिख रही हैं. उन्होंने चुनाव में कहा था कि कमल का बटन दबाओ और 13 रुपये किलो की चीनी ले जाओ. अमेठी की जनता अब वो चीनी खोज रही है, कि वो चीनी कौन खा गया, क्या उसे स्मृति ईरानी खा गईं, या सीएम योगी या पीएम मोदी उस चीनी को खा गए हैं. क्या उन्होंने इसका प्रबंधन किया? उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा है तो हर एक कार्यकर्ता उनके लिए जी-जान से काम करेगा.

अमेठी को लेकर किया ये दावा

राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं या नहीं इसके जवाब में अजय राय ने कहा कि “वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं ये तो राहुल जी और हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. मैं यूपी का प्रदेश अध्यक्ष हूं, इसलिए कहूंगा कि वहां की जनता ये मांग कर रही है, हमारे कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि है हम पूरी जान लगा देंगे. राहुल गांधी हमें यहां से चाहिए. हम उन्हें हर हाल प्रचंड बहुमत से चुनाव जिताएंगे.” 

अजय राय ने दावा किया कि आज भाजपा से आम जनमानस ऊब चुका है. जो उन्होंने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे, क्या ये वहीं अच्छे दिन हैं. आज महंगाई इतना ज्यादा हो गई है. अब लोग चाहते हैं कि कांग्रेस आए, जो राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक नेतृत्व किया उससे आम जनता में एक विश्वास जगा है कि ये परिवार सचमुच हमारे सुख दुख का साथी है. राहुल गांधी जो संघर्ष कर रहे हैं उसे आम जनता देख रही है.” 

Next Article

Exit mobile version