19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ाने पर विचार हो : योगी

लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कमर कसकर तैयार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोर टीम (टीम-11) के साथ लगातार बैठक में समीक्षा करने के साथ ही आगे की योजना भी तैयार करते हैं. रविवार को भी अपने सरकारी आवास पर करीब दो घंटा की बैठक में कोरोना वायरस के संघर्ष की […]

लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कमर कसकर तैयार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोर टीम (टीम-11) के साथ लगातार बैठक में समीक्षा करने के साथ ही आगे की योजना भी तैयार करते हैं. रविवार को भी अपने सरकारी आवास पर करीब दो घंटा की बैठक में कोरोना वायरस के संघर्ष की रणनीति तय की है.मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोरोना प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इसके अच्छे परिणाम मिले हैं.

अस्पतालों में सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड अस्पतालों में अनिवार्य रूप से सिर्फ कोविड संक्रमण का ही इलाज हो अब अन्य चिकित्सा गतिविधियां इन अस्पतालों में न की जाएं. अस्पतालों में मौजूद कोरोना से संबंधित तथा अन्य बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित डिस्पोजल सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के उपचार में लगी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स तथा अन्य स्टाफ की टीम को हर हाल में मेडिकल इन्फेक्शन से बचाया जाये. कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना अत्यन्त आवश्यक है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब पूल टेस्ट के माध्यम से अधिक लोगों की जांच करके कोरोना वायरस महामारी पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है. अत: पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाये. लोग संकट के समय में भी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. किसी भी ऐसे प्रकरण में आरोपित तथा दोषी के साथ किसी भी प्रकार का रहम न दिखाया जाये.ग्राहक सेवा केंद्र के तर्ज की जाये व्यवस्थासीएम योगी आदित्यनाथ का ध्यान शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर भी रहता है. उन्होंने कहा सभी ग्रामीण सेवाओं को मुहैया कराने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र की तर्ज पर व्यवस्था बनायी जाये.

जिससे बैंकों में होने वाली भीड़ को कम किया जा सके. अब प्रदेश के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाये. होम डिलीवरी कार्य में संलग्न व्यक्तियों की लगातार निगरानी और जांच करने के निर्देश दिये हैं, ताकि इनसे कोरोना संक्रमण फैलने न पाये. उन्होंने वालंटियर्स की टीम गठित कर लोगों को कोरोना के विषय में जागरूक करने के लिए भी निर्देश दिये हैं. हर जिले में विकसित करें एल-1 अस्पताल सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि चिकित्सा कर्मियों के बीच संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में ‘डेडिकेटेड टीम’ बनायी जाये. इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिरिक्त रूप से एल-1 अस्पताल के रूप में विकसित करें.

सीएम योगी ने टीम-11 के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि डॉक्टर सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रत्येक दशा में कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रखना जरूरी है. मेडिकल इंफेक्शन को रोकने के लिए राज्य मुख्यालय और सभी प्रभावित जिलों में डेडीकेटेड टीम बनायी जाये. यह टीम सरकारी और निजी अस्पतालों में संक्रमण रोकने का कार्य करेगी. उन्होंने स्वास्थ्य के साथ ही साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्राथमिकता पर ऐसी टीमों का गठन करने के निर्देश दिये. उन्होंने एल-1, एल-2 और एल-3 अस्पतालों की संख्या में वृद्धि करने के लिए भी कहा है. अतिरिक्त सीएचसी को एल-1 अस्पताल बनाने के लिए एक-एक अधिकारी को भी नामित किया जायेगा.

जिला स्तर पर कार्यों के लिए अधिकारी नामित करें, जिससे कार्य सुचारु चलें और जिम्मेदार की जवाबदेही तय हो.औद्योगिक इकाइयों में निवेश की नयी संभावनाओं की तलाश करेंसरकार प्रदेश में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के लॉकडाउन के बाद फिर संचालन के साथ ही संभावनाओं की नयी राह भी तलाश रही है. नया निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौजूदा विभिन्न नीतियों की समीक्षा करने के साथ निर्देश दिये हैं. उन्होंने श्रम कानूनों की समीक्षा और सुधार करने के लिए कहा है. उद्योगों की स्थिति पर रणनीति बनाने के तहत ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 रिस्पॉन्स-एन इंडस्ट्रियल रिवाइवल स्ट्रेटजी पर केंद्रित प्रस्तुतीकरण देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें