सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ घायल मिली महिला सिपाही, इलाज के लिये केजीएमयू रेफर की गयी

महिला सिपाही सुमित्रा पटेल सुल्तानपुर में तैनात है. वह 1998 बैच की कांस्टेबल है. उसकी अयोध्या मेला ड्यूटी लगायी गयी थी. इसी के लिये वह सुल्तानपुर से अयोध्या आ रही थी. बुधवार सुबह 4.30 बजे ट्रेन के अंदर वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली.

By Amit Yadav | September 1, 2023 8:03 AM

लखनऊ: सरयू एक्सप्रेस में एक महिला हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल गंभीर हालत घायल मिली. उसके चेहरे पर धारदार हथियार से कटने के निशान थे. खून से लथपथ सिपाही वर्दी पहने थी, लेकिन शरीर के नीचे के हिस्से पर कपड़े नहीं थे. बेहोशी की हालत में महिला सिपाही को अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये केजीएमयू लखनऊ भेज दिया गया. सिपाही की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

अयोध्या में लगी थी ड्यूटी

बताया जा रहा है कि महिला सिपाही सुमित्रा पटेल सुल्तानपुर में तैनात है. वह 1998 बैच की कांस्टेबल है. उसकी अयोध्या मेला ड्यूटी लगायी गयी थी. इसी के लिये वह सुल्तानपुर से अयोध्या आ रही थी. बुधवार सुबह 4.30 बजे ट्रेन के अंदर वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली. लेकिन वह अयोध्या से आगे गोंडा के मनकापुर तक कैसे पहुंच गई, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. सिपाही के सिर पर भी धारदार हथियार के घाव मिले हैं.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में उमस से निजात मिलने के आसार नहीं, जानें सितंबर में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
कहां हुआ हादसा, कुछ पता नहीं

सिपाही के साथ वारदात की सूचना के बाद एसपी रेलवे पूजा यादव भी अयोध्या पहुंच गयी थी. उनका बयान है कि मनकापुर में जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में महिला आरक्षी से पूछताछ की थी, तब तक वह ठीक थी. उसने बताया था कि नींद आने पर पर सो गयी थी. सुबह इसी ट्रेन से वह वापस अयोध्या ड्यूटी करने पहुंच जाएगी. जिस सरयू एक्सप्रेस में वह घायल मिली है व मनकापुर से चलकर सीधे अयोध्या रेलवे स्टेशन पर रुकती है. इसलिये आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला सिपाही के साथ हादसा चलती ट्रेन में हुआ है.

सिपाही के होश में आने पर ही पता चलेगा पूरा मामला

एसपी रेलवे पूजा यादव का कहना है कि घायल सिपाही के होश में आने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा. घटना के खुलासे के लिये एसओजी सहित पुलिस की कई टीमें लगायी गयी हैं. इसी बीच जिस बोगी में सिपाही घायल मिली है, उसी में एक अधेड़ को जीआरपी ने हिरासत में लिया गया है. अधेड़ ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है. जांच में एक और खुलासा हुआ है कि इस ट्रेन में जीआरपी का स्कॉर्ट भी तैनत था. लेकिन उसे भी कुछ पता नहीं चला.

घायल सिपाही के परिजन केजीएमयू पहुंचे

उधर केजीएमयू में भर्ती घायल सिपाही के परिवारीजन भी लखनऊ पहुंच गये हैं. सिपाही के चेहरे व आंख पर टांके लगाये गये हैं. उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. ट्रेन में जीआरपी स्कॉर्ट होने के बावजूद घटना होने के मामले में जीआरपी अयोध्या कैंट प्रभारी पप्पू यादव का कहना है कि सरयू एक्सप्रेस मनकापुर से चलकर अयोध्या में ही रुकती है. ट्रेन के डिब्बे सिंगल हैं. वह आपस में जुड़े नहीं हैं. ऐसे में स्कॉर्ट जिस डिब्बे में सवार होता है, उसी में रह जाता है. जब ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकती है, तब वह डिब्बा चेंज करते हैं.

Next Article

Exit mobile version