Constitution Day 2021: लखनऊ में संविधान दिवस के अवसर पर लोकभवन में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम समेत कैबिनेट मंत्रियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण वर्चुअली सुना. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम योगी ने बताया कि बाबा साहब की 125वीं जयंती पर पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस मनाया था. संविधान के कारण ही हमें मताधिकार मिला है.
सीएम योगी ने जिक्र किया कि संविधान में हर नागरिक के लिए कुछ कर्तव्य हैं. इसे अपनाकर देश को महाशक्ति बनाया जा सकता है. भारत के संविधान निर्माताओं की भावनाओं के अनुरूप हम सब अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर सकें, इसके लिए मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं. सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था समूचे देश के लिए उदाहरण बना हुआ है.
सीएम योगी ने जिक्र किया कि जब देश कई तरह की चुनौतियों से गुजरता है, उस समय उत्तर प्रदेश आनंद के साथ पर्व-त्योहारों को मनाता है. ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के खिलाफ साजिश की जा रही है. हम सभी को मिलकर इस चुनौती से निपटना है. उन्होंने मौजूद लोगों से संविधान के अनुरूप कार्य और व्यवहार करने की अपील भी की. सीएम योगी ने कार्यक्रम में संविधान दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
बता दें हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया गया था. अगले साल भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. इसके बाद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर साल 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गई थी. उस समय से हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है.
Also Read: लखनऊ यूनिवर्सिटी के 101 साल पूरे, शुक्रवार को दीक्षांत समारोह, मॉडर्न जिम और नए आवास का मिलेगा तोहफा