Lucknow : अब मोबाइल कनेक्शन के जैसे अपना इलेक्ट्रिसिटी ऑपरेटर भी बदल सकते हैं उपभोक्ता. बिजली क्षेत्र में सुधार करने के लिए सरकार ने ये नया कदम उठाने का फैसला किया है. जिसके जरिए अगर आपको अपना बिजली ऑपरेटर पसंद नहीं है तो आप किसी दूसरे ऑपरेटर को चुन सकते हैं. गाजियाबाद नगर निगम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वाले गौतमबुद्धनगर जिले के निवासियों को मोबाइल कनेक्शन के ऑपरेटर की तरह विद्युत कनेक्शन के लाइसेंस को बदलने की भी सुविधा जल्द मिल सकती है. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जिस गौतमबुद्धनगर जिले और गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के लगभग बीस लाख उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ती की जा रही है, उसमें अब अदाणी समूह ने भी विद्युत वितरण के लाइसेंस के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में याचिका दाखिल की है.
आयोग 24 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका स्वीकार होने की दशा में आयोग जन सुनवाई कर अदाणी समूह को संबंधित क्षेत्र में विद्युत वितरण का पहली बार लाइसेंस दे सकता है. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी जेवर लिमिटेड व अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड की तरफ से विद्युत वितरण का लाइसेंस हासिल करने के लिए आयोग में याचिका दाखिल की गई है. आपको बता दें कि चार महीने पहले समूह ने सिर्फ गौतमबुद्धनगर के लिए इस तरह के लाइसेंस के लिए याचिका लगाई थी. लेकिन तब आयोग ने उसे स्वीकार नहीं किया था. अब समूह की तरफ से संशोधित दाखिल याचिका में गौतमबुद्धनगर के साथ गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र को भी शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि फिलहाल इस क्षेत्र में मेरठ डिस्काम के साथ ही कुछ क्षेत्र में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड वितरण लाइसेंसी है. अदाणी समूह द्वारा संशोधित याचिका पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह से बात की है.