लखनऊः शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ में शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही साथी को चाकू से गोदकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है दोनों युवकों के बीच शराब पीने के दौरान पैसे को लेकर विवाद शुरू था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2023 11:38 AM

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार आपराधिक वारदात बढ़ती ही जा रही हैं. इस बीच लखनऊ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां गोमतीनगर में 1500 रुपए को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी है. दरअसल पूरा मामला शुक्रवार रात का है. जहां जहां इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सुगामाऊ में रात एक युवक के पेट में चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है शराब पीने के दौरान दोनों युवकों में विवाद हुआ.

जांच में जुटी पुलिस

सुगामाऊ के रहने वाले 22 वर्षीय नीरज त्रिवेदी के रूप में मृतक की पहचान हुई है. इंदिरा नगर पुलिस ने छुट्टन नामक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इंदिरानगर पुलिस ने बताया कि कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान छुट्टन और नीरज त्रिवेदी के बीच झगड़ा हो गया. और छुट्टन ने नीरज पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. घायल नीरज को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: लखनऊ: बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ चला अभियान, IAS-IPS से भी वसूले गए जुर्माने में 5-5 हजार
बहराइच का रहने वाला था मृतक

पुलिस ने बताया मृतक नीरज मूलरूप से बहराइच का रहने वाला था. वह लखनऊ में रहकर पेंटिंग का काम करता था. आरोपी छुट्टन और नीरज दोस्त थे. दोनों हर रात साथ में शराब पीते थे. शुक्रवार को भी दोनों के बीच शराब पर खर्च हुए पैसों को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी दौरान छुट्टन ने नीरज के चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी छुट्टन से पूछताछ की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के साथ ही आग की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version