धर्मांतरण मामले का आरोपी सलाहुद्दीन जैनुद्दीन और जुनवेई हान सात दिन के रिमांड पर
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण केस का आरोपी सलाहुद्दीन जैनुद्दीन सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. एटीएस को साइबर मामले के आरोपी जुनवेई हान की भी रिमांड मिली है.
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण केस का आरोपी सलाहुद्दीन जैनुद्दीन सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. एटीएस को साइबर मामले के आरोपी जुनवेई हान की भी रिमांड मिली है.
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दोनों की सात दिनों के लिए मिली है.
एटीएस ने पीटीआई को बताया कि जुनवेई हान साइबर और सिम की धोखाधड़ी के मामले में एटीएस थाना लखनऊ में मुख्य आरोपी है, उसकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से हुई है.
जुनवेई हान को भारत-बांग्लादेश सीमा से 10 जून को गिरफ्तार किया गया था. जुनवेई हान (36) को उत्तर प्रदेश एटीएस शुक्रवार को बी-वारंट पर लखनऊ लायी है
वहीं सलाहुद्दीन जैनुद्दीन को अवैध धर्मांतरण के मामले में एटीएस ने 30 जून को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था. सलाहुद्दीन जैनुद्दीन मूक बधिर और जरूरतमंदों को आर्थिक मदद देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह से संबंधित है और वह इस तरह के धर्मांतरण में लिप्त है.
Also Read: बच्चे स्कूल नहीं जाने के लिए बना रहे नकली कोविड पाॅजिटिव रिपोर्ट,एपल जूस और सिरका का हो रहा प्रयोग
Posted By : Rajneesh Anand