Loading election data...

धर्मांतरण कराने वालों की तलाश में जुटी उत्तर प्रदेश की पूरी पुलिस, डीजीपी ने सभी जिलों को भेजे ये निर्देश

पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज के आइजी, डीआईजी के साथ ही पुलिस कमिश्नर और एसएसपी-एसपी को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश भेजे हैं.

By अनुज शर्मा | July 3, 2023 8:06 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सुनियोजित ढंग से धर्मांतरण कराने वालों की तलाश तेज हो गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज के आइजी, डीआईजी के साथ ही पुलिस कमिश्नर और एसएसपी-एसपी को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश भेजे हैं. बल और लालच देकर धर्म बदलवाने की कई घटनाओं का पर्दाफाश होने के बाद विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी दी है. विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ने सहारनपुर की आदि की घटना के मामले में अब तक की गई कार्रवाई को लेकर बताया कि पुलिस अपना काम बेहतर तरीके से कर रही है.

सरकार धर्मांतरण के मामलों पर सख्त : डीजी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर दौरे पर गए विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कि सरकार धर्मांतरण के मामलों पर सख्त है.गलत इरादे से धर्मांतरण करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.सहारनपुर धर्मांतरण मामले को लेकर कहा कि रविवार को यूपी पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. सहारनपुर में एक व्यक्ति के धर्म परिवर्तन में शामिल होने का आरोप है. सभी जिलों को ऐसे लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं जो धर्म परिवर्तन में शामिल हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले सिंडिकेट का किया खुलासा

यूपी में एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले सिंडिकेट का खुलासा करते हुए सहारनपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपित दूसरे धर्म के युवकों को अपने करीब लाने के बाद हनी ट्रैप के जरिए जाल में फंसाकर धर्मांतरण करवाते थे. गिरफ्तार आरोपित नाजिम हसन उर्फ राशिद निवासी खजूरहेड़ी, मो.सादिक निवासी मेघछप्पर और अजहर मलिक निवासी मोहम्मदपुर माफी हसनपुर इस सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य थे. एटीएय को काफी समय से इसकी सूचना मिल रही थी. इसके बाद टीम इस काम में ​शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए जुटी थी. इस बीच टीम को सूचना मिली कि सहारनपुर के रहने वाले कुछ लोगों का गिरोह दूसरे धर्म के लोगों को अपने जाल में फंसा कर धर्मांतरण की गतिविधि को अंजाम देने में जुटा है.

Also Read: UP पुलिस ने 10814 एनकाउंटर में 179 अपराधी मार गिराये , 4950 को मारी गोली, ADGP प्रशांत कुमार ने क्या बताया

Next Article

Exit mobile version