UP के बहराइच में हो रहा था धर्मांतरण, एक पादरी समेत 10 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा

बहराइच में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां बड़े पैमाने पर लोगों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

By Shweta Pandey | July 10, 2023 10:44 AM

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से धर्मांतरण के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. इस बीच यूपी के बहराइच में धर्म परिवर्तन के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग पहुंच गए. सभी लोगों ने इसका विरोध किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और करीब 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया. जबकि 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला सीमावर्ती बहराइच जिले में नानपारा क्षेत्र के कोटवा सिद्दन पुरवा गांव में रविवार का है. जहां प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को हिंदू धर्म के प्रति भड़काया जा रहा था. लोगों को ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित किया जा रहा था. जानकारी मिलते ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव पहुंच गए और विरोध किया. विवाद इनता बढ़ गया कि लोगों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. साथ ही 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर 19 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: बहराइच में बड़ा सड़क हादसा, ब्रेजा ने बाइक सवार को रौंदा, पति-पत्नी की मौत, कार के अंदर मिली दारोगा की टोपी
धर्मांतरण के आरोप में एक पादरी समेत 10 गिरफ्तार

नानपारा के पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के सिद्धनपुरवा गांव में पादरी बाबूराम पर गरीब ग्रामीणों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप है. उसके इस काम में अन्य लोग भी शामिल थे. पाण्डेय ने बताया कि रविवार को 19 लोगों के खिलाफ अवैध रूप से धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद बाबूराम समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि बाबूराम और उसकी पत्नी झाड़-फूंक कर कैंसर समेत अन्य बीमारियों से निजात दिलाने का लालच देकर ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version