Loading election data...

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मॉक ड्रिल से परखेंगे स्वास्थ्य सेवाएं

बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने, निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश. साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को 24 घंटे सक्रिय रखने के लिए अधिकारियों से कहा गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 8:43 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अस्पतालों में इलाज की सुविधाओं को मॉक ड्रिल से परखने के निर्देश दिए हैं. जिससे प्रदेश में सभी स्वास्थ्य संसाधनों की गहन पड़ताल हो जाए.

उन्होंने नये ओमिक्रॉन वैरिएंट की रोकथाम के लिए भारत सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के आंबेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, चित्रकूट, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हापुड़ में एक भी मरीज नहीं है.

इसके अलावा हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कासगंज, कौशांबी, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और सुल्तानपुर में कोविड संक्रमण अभी नहीं पहुंचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार 03 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोर बच्चों को कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

Also Read: Corona Update in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 59 नये मरीज मिले, 1 दिसंबर को मिले थे 7 संक्रमित

इसके अलावा 10 जनवरी 2022 से सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉर्बीडिटी वाले नागरिकों को डॉक्टर की सलाह पर कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज देने का निर्णय लिया गया है. सीएम योगी ने अन्य राज्यों और विदेश से उत्तर प्रदेश में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की ट्रेसिंग व टेस्टिंग के लिए कहा है.

उन्होंने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने, निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को 24 घंटे सक्रिय रखने के लिए अधिकारियों से कहा है.

Also Read: Lucknow News: लखनऊ के हर चौराहे पर लगेगा हेल्थ एटीएम, जानें वजह और फायदे

Next Article

Exit mobile version