Corona Outbreak in UP: कोटा से आये 93 बच्चों सहित 120 लोगों के घरों पर प्रशासन ने चिपकाये नोटिस

शाहजहांपुर : जिले में राजस्थान के कोटा से आये 93 बच्चों समेत 120 लोगों को घर में पृथक रखे जाने के बाद अब प्रशासन ने उनके घरों पर नोटिस भी चिपका दिये हैं. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को फोन पर 'भाषा' से कहा, ''यहां के बच्चे जो राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग व मेडिकल आदि की तैयारी कर रहे थे और लॉकडाउन के चलते कोटा में ही फंस गये थे. उन्हें यहां शासन के निर्देश पर लाया गया है तथा उनके रैपिड टेस्ट करने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए घर में ही पृथक रखने को कहा गया है.''

By Kaushal Kishor | April 23, 2020 12:23 PM

शाहजहांपुर : जिले में राजस्थान के कोटा से आये 93 बच्चों समेत 120 लोगों को घर में पृथक रखे जाने के बाद अब प्रशासन ने उनके घरों पर नोटिस भी चिपका दिये हैं. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को फोन पर ‘भाषा’ से कहा, ”यहां के बच्चे जो राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग व मेडिकल आदि की तैयारी कर रहे थे और लॉकडाउन के चलते कोटा में ही फंस गये थे. उन्हें यहां शासन के निर्देश पर लाया गया है तथा उनके रैपिड टेस्ट करने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए घर में ही पृथक रखने को कहा गया है.”

उन्होंने बताया कि उनमें हालांकि कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले, लेकिन इसके बाद भी पूरी एहतियात बरतते हुए उनके घरों पर नोटिस चिपका दिये गये हैं, ताकि उनके परिवार के सदस्य किसी से ना मिले और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति उनके घर जाये. जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दल लगातार उनके घरों पर जाकर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रहे हैं और नियंत्रण कक्ष से भी इन लोगों पर पूरी नजर रखी जा रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने रैपिड किट से जांच पर रोक लगाने के सवाल पर कहा कि विभागीय टीम सभी छात्रों के घर पर जाकर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रही है और शासन से जैसे निर्देश प्राप्त होंगे. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version