Coronavirus UP News Update : तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर का नमूना जांच गायब, फिर से होगी जांच
तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच के लिए लिया गया नमूना नोएडा स्थित प्रयोगशाला से कहीं खो गया, जिसके बाद अब उनका नमूना फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा.
सहारनपुर : तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच के लिए लिया गया नमूना नोएडा स्थित प्रयोगशाला से कहीं खो गया, जिसके बाद अब उनका नमूना फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा. सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ. बीएस सोढी ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर में है. उन्होंने बताया कि मौलाना साद के दो रिश्तेदारों के संक्रमित पाये जाने के बाद उनके निकट संबंधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे.
डॉ. बीएस सोढी ने बताया कि मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान सहित उनके निकट संबंधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे, जिनमें उनके 15 रिश्तेदारों में संक्रमण नहीं पाया गया था. सोढी ने बताया कि इन रिश्तेदारों के साथ मौलाना सलमान की रिपोर्ट नहीं मिली, तो जांच में पता चला कि उनका नमूना प्रयोगशाला से खो गया है. उन्होंने बताया कि मौलाना सलमान का फिर से नमूना लेकर उसे जांच के लिए भेजा जायेगा.