18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से कामकाज को नहीं रोका जा सकता : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से कामकाज को नहीं रोका जा सकता तथा चुनौतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा, ‘‘कोरोना माहामारी के दौरान हमने गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजे और इसके लिए किसी को किसी के भी घर जाने की आवश्यकता नही पड़ी. बस एक बटन दबाया और बहुत से लोगों के खातों में सीधे पैसा पहुंच गया. हम कोरोना वायरस की वजह से सब काम नहीं रोक सकते, हमें इसका सामना करते हुए चुनौतियों को पीछे छोड़ना है.''

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से कामकाज को नहीं रोका जा सकता तथा चुनौतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा, ‘‘कोरोना माहामारी के दौरान हमने गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजे और इसके लिए किसी को किसी के भी घर जाने की आवश्यकता नही पड़ी. बस एक बटन दबाया और बहुत से लोगों के खातों में सीधे पैसा पहुंच गया. हम कोरोना वायरस की वजह से सब काम नहीं रोक सकते, हमें इसका सामना करते हुए चुनौतियों को पीछे छोड़ना है.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कोरोना काल ने हमें चुनौतियों के साथ अवसर भी दिए हैं. तकनीक के इस्तेमाल से आम आदगी की जिंदगी आसान हो गयी है.” आदित्यनाथ यहां गोरक्षापीठ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे. यह सभा महंत दिग्विजय नाथ की 51वीं पुण्यतिथि और महंत अवैद्य नाथ की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित की गयी.

सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धांजलि सभाएं केवल पूर्वजों का स्मरण करने का नहीं, बल्कि उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा भी देती हैं. इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें