लखनऊ. उत्तर प्रदेश में फिर कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है. तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल UP में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने लगे है. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. यूपी में सक्रिय केस की संख्या करीब 1000 हो गई हैं. शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 232 नए रोगी मिले है. कोरोना से निपटने के लिए शासन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. जिसमें विदेश से लौटने वाले यात्रियों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है. इसके लिए सर्विलांस टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है. इसके साथ ही खांसी, बुखार और सांस लेने में कठिनाई के लक्षण वाले मरीजों और कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की 24 घंटे के अंदर कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है. वहीं सभी कोविड प्रयोगशालाओं को सक्रिय कर दिया गया है.
शासन ने रैपिड रिस्पांस टीमों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं. प्रत्येक टीम में एक चिकित्सा अधिकारी को शामिल किया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 24 घंटे के अंदर टीम मरीज के घर पहुंचकर कांटेक्ट ट्रेसिंग करेगी. लक्षण नजर आने पर तत्काल कमांड कंट्रोल सेंटर को सूचित करने की जानकारी परिजनों को दी जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में पहले की तरह आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों की टीम को सक्रिय करने की हिदायत दी गई है.
Also Read: UP को फिर डराया कोरोना, 21 दिनों में 11 गुणा से अधिक बढ़े संक्रमित, लखनऊ में कोराना से पहली मौत
-
– शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सर्विलांस के लिए गठित टीमें होंगी क्रियाशील.
-
– जनपद व ब्लॉक स्तर पर गठित रैपिड रेस्पांस टीमों को सक्रिय किया जाए.
-
– कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाओं आदि की व्यवस्था की जाए.
-
– सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना गाइडलाइन व मास्क का प्रयोग अनिवार्य.
-
– भीड़भाड़ वाले स्थान, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, मल्टीप्लेक्स, मॉल व बाजारों में कोविड नियमों का पालन जरूरी.
-
वर्तमान में कुल एक्टिव केस- 31,194
-
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 89 हजार 111
-
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 954