17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona : कनिका कपूर की हरकत से कानपुर में लोगों के उड़े होश, अपार्टमेंटों में लॉक डाउन

कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में भी सभी के होश उड़ा दिये हैं. एक ओर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हलकान है, वहीं दूसरी ओर लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है.

कानपुर : कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में भी सभी के होश उड़ा दिये हैं. एक ओर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हलकान है, वहीं दूसरी ओर लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है. शहर में सिंगर कनिका कपूर के आने की जानकारी के बाद कल्पना टॉवर और तिलक नगर स्थित सागर विला अपार्टमेंट में लॉक डाउन कर दिया गया है. दोनों ही जगह पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है ताकि न तो कोई बाहर जा सके और न ही कोई अंदर जाये.

32 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया

लखनऊ से सूचना मिलने के पांच घंटे बाद सीएमओ कल्पना टॉवर में कनिका कपूर के मामा विपुल टंडन से मिले और पार्टी में शामिल लोगों के बारे में जानकारी की. पार्टी में शामिल होने वाली एक युवती के बुखार की चपेट में आने पर उसके साथ ही कल्पना टॉवर में विपुल टंडन के परिवार समेत कुल 32 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

कल्पना टॉवर एवं सागर विला अपार्टमेंट में पुलिस की तैनाती

सीएमओ ने बताया कि दूसरे संक्रमित न होने पाएं, इसलिए विष्णुपुरी के कल्पना टॉवर एवं तिलक नगर के सागर विला अपार्टमेंट को लॉक डाउन करा दिया है. वहां से न कोई बाहर जायेगा और न ही कोई अंदर. दोनों बिल्डिंग पर पुलिस तैनात कर दी गयी है.

कल्पना टॉवर व सागर विला अपार्टमेंट में सैनेटाइजेशन

विष्णुपुरी के कल्पना टॉवर में कोरोना वायरस संक्रमित के आने के बाद एहतियातन नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम की टीम पहुंची. इसके बाद पूरे टॉवर को सैनेटाइज किया गया. फ्लैट नंबर 902 में केमिकल का पोछा लगाया गया. साथ ही सभी फ्लोर और परिसर में फागिंग करायी गयी. तिलक नगर स्थित सागर विला अपार्टमेंट को भी सैनेटाइज कर परिसर में फागिंग करायी गयी.

4 घंटे यहां रही थी सिंगर कनिका कपूर

जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सिंगर कनिका कपूर चार घंटे यहां रही थी. मेडिकल टीम भेज कर चिकित्सीय परीक्षण कराया है. दोनों बिल्डिंग को लॉक डाउन करा दिया है. जो भी उसके संपर्क में रहे हैं, सभी के नमूने लेकर जांच के लिए रात में ही भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें