UP को फिर डराया कोरोना, 21 दिनों में 11 गुणा से अधिक बढ़े संक्रमित, लखनऊ में कोराना से पहली मौत

coronavirus cases: उत्तर प्रदेश में फिर कोरोना वायरस तेजी से बढ़ने लगा है. 21 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 11 गुणा से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. हफ्ते भर पहले सक्रिय केस 352 थे. हफ्ते भर में ही मरीज दो गुणा बढ़ गये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 2:37 PM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ने लगा है. गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 192 नये मरीज मिले है. सबसे अधिक गौतमबुद्ध नगर में 56 कोरोना संक्रमित पाये गये है. वहीं लखनऊ में 35 कोरोना पॉजिटिव मिले है. गाजियाबाद में 30, वाराणसी में 11 और ललीतपुर में दो नये मरीज मिले है. अब यूपी में एक्टिव केस बढ़कर 842 हो गये है. पिछले माह 18 मार्च को यानि 21 दिन पहले सिर्फ 74 सक्रिय मरीज थे. अगर आकड़ा देखा जाए तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में 11 गुणा से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. हफ्ते भर पहले सक्रिय केस 352 थे. हफ्ते भर में ही मरीज दो गुणा बढ़ गये है. प्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज 240 गौतमबुद्ध नगर में है. दूसरे नंबर पर लखनऊ 121 है. वहीं तीसरे नंबर पर गाजियाबाद 93 है. चौथे नंबर पर वाराणसी में 42 है. पांचवें नंबर पर ललितपुर में 35 सक्रिय मरीज है.

कोरोना संक्रमण से लखनऊ में पहली मौत

कोरोना संक्रमण से इस वर्ष शहर में पहली मृत्यु हुई है. 60 वर्षीय महिला की बुधवार को मृत्यु हो गई. इस दौरान प्रदेश में रोजाना मरीज भी सामने आ रहे हैं. गुरुवार को 35 नए संक्रमित मिले. लखनऊ में तीन भर्ती मरीजों समेत कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 120 पर पहुंच गया है. हालांकि कोविड से मृत्यु की बात पर केजीएमयू और सीएमओ कार्यालय के मत अलग-अलग हैं. 60 वर्षीय महिला को सांस लेने में समस्या होने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो अप्रैल को उन्हें अपोलो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां की टूनेट जांच में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी.

Also Read: Train News: लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें 8 अप्रैल से निरस्त, गोमतीनगर से पाटलिपुत्र के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
टीकाकरण की रफ्तार सुस्त

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब सक्रिय केस बढ़कर 842 पहुंच गए हैं. वहीं बढ़ रहे संक्रमण के बीच टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में केवल 98 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई. सिर्फ 13 प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगाई गई. वहीं सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क टीके नहीं लग पा रहे. प्रदेश में अभी तक 17.69 करोड़ लोगों ने टीके की पहली और 18.89 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है. दोनों वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में से सिर्फ 4.60 करोड़ लोगों ने टीके की प्रीकाशन (सतर्कता) डोज लगवाई है.

Exit mobile version