लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत हो गयी तथा 5662 नये मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत हो गयी है. प्रदेश में इस वायरस से अब तक 3691 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: यूपी में आर्थिक गतिविधियों में तेजी, अगस्त में राजस्व 600 करोड़ रुपये बढ़ा : सुरेश खन्ना
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5662 नये मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 57,598 मरीजों का प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. राज्य में अब तक 1,85,812 संक्रमित लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,36,803 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें 90, 262 एंटीजन के माध्यम से और बाकी के टेस्ट आरटीपीसीआर, ट्रूनेट एवं सीबीनेट के जरिये किये गये। प्रदेश में अब तक 60,50,450 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
Also Read: सीएम योगी का निर्देश, सरकारी दफ्तरों को ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए
Upload By Samir Kumar