Coronavirus UP News Update लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 4000 से अधिक नये मामले सामने आये, जबकि 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1857 हो गयी. राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4154 नये मामले आए. इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,04, 388 हो गयी है. बयान में कहा गया कि 41,973 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 60, 558 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. बयान के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 40 मौतों में से सबसे अधिक छह मौतें कानपुर में हुई. वाराणसी, झांसी, ललितपुर में तीन-तीन तथा प्रयागराज, बरेली, बुलंदशहर, चंदौली और बस्ती में दो-दो लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई. बयान में कहा गया कि संक्रमण के सबसे अधिक 459 मामले कानपुर नगर से सामने आये. लखनऊ से 336 और प्रयागराज से 204 नये मामले सामने आये हैं.
बरेली : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता सहित बिजली विभाग के तीन अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि दिशा के पिता जगदीश चंद्र पाटनी और विभाग के दो अन्य अधिकारी ट्रांस्फार्मर घोटाले की जांच के सिलसिले में लखनऊ से यहां आये थे. तीनों अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से संक्रमण की पुष्टि हुई है. कुमार ने बताया कि अभिनेत्री के पिता बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई में डिप्टी एसपी के पद पर हैं. इस बीच जोनल मुख्य अभियंता कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
नोएडा : उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आए. जबकि, पिछले 24 घंटे के अंदर 60 मरीज ठीक हो चुके हैं. जनपद में मरने वालों का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही जनपद में अब तक 5,644 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं.
कश्यप ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 60 लोगों को सफल उपचार के बाद स्पताल से छुट्टी दी गयी है और अबतक 4,658 मरीज ठीक हो कर अपने अपने घर जा चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि जिले में 932 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी कोविड-19 के मरीज हो गये हैं. प्रदेश के कानून मंत्री पाठक ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि कोरोना के लक्षण होने के बाद मैंने डॉक्टरों की सलाह पर अपना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पाठक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खुद पृथक-वास में चले जायें और अपनी जांच कराएं.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह भी कोरोना की जद में आ चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी इस वायरस के मरीज हुए हैं. हाल में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का कोविड-19 संक्रमित होने के बाद निधन हो गया था.
Upload By Samir Kumar