19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमित युवक ने बीएचयू अस्पताल के चौथी मंजिल से कूदकर दे दी जान

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार फूलपुर थाने के बाबतपुर क्षेत्र के कैथोली गांव निवासी युवक को मानसिक बीमारी को लेकर 16 अगस्त को बीएचयू के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था. पुलिस के अनुसार इस दौरान युवक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने का पता चला.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार फूलपुर थाने के बाबतपुर क्षेत्र के कैथोली गांव निवासी युवक को मानसिक बीमारी को लेकर 16 अगस्त को बीएचयू के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था. पुलिस के अनुसार इस दौरान युवक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने का पता चला.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद युवक को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने रविवार देर रात चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रोफेसर एसके माथुर के अनुसार युवक मानसिक रोग से ग्रसित था. उन्होंने बताया कि परिवारजनों को युवक को घर पर पृथकवास में रखने की सलाह दी गयी थी, लेकिन मरीज के परिजनों ने इससे इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि मरीज का इलाज अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने कहा कि युवक बार-बार अपना बिस्तर छोड़कर दूसरे मरीजों के पास चला जाता था. उन्होंने बताया कि घटना के दिन सुबह भी उसने खिड़की से कूदने का प्रयास किया था, उस दौरान उसको समझ बुझाकर शांत किया गया था. प्रोफेसर माथुर ने बताया कि युवक की काउंसलिंग भी कराई गयी थी. उन्होंने बताया कि रविवार रात को 11 बजे वह खिड़की से कूद गया. उन्होंने बताया कि युवक को तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: यूपी में कोरोना से 59 और लोगों की मौत, संक्रमण के 5325 नये केस

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें