मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन के दौरान मदरसा शिक्षक की पिटाई को लेकर प्रदर्शन, अपहरण और जबरन वसूली के आरोप में 8 गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सप्ताहांत में लॉकडाउन के दौरान एक पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा मदरसे के एक शिक्षक की कथित पिटाई को लेकर मौलाना समेत कई लोगों ने प्रदर्शन किया. एक शिकायत के मुताबिक, मदरसा प्रधानाचार्य ककरौली क्षेत्र में रविवार को अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा कर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक ने उन्हें लाठी से पीटा और अपशब्द कहे. प्रधानाचार्य ने मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है. कई मौलाना ने थाने में शिकायत देकर उप निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. ककरौली थाने के प्रभारी मुकेश सोलंकी ने उन्हें आश्वस्त किया कि कार्रवाई की जाएगी.
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सप्ताहांत में लॉकडाउन के दौरान एक पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा मदरसे के एक शिक्षक की कथित पिटाई को लेकर मौलाना समेत कई लोगों ने प्रदर्शन किया. एक शिकायत के मुताबिक, मदरसा प्रधानाचार्य ककरौली क्षेत्र में रविवार को अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा कर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक ने उन्हें लाठी से पीटा और अपशब्द कहे. प्रधानाचार्य ने मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है. कई मौलाना ने थाने में शिकायत देकर उप निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. ककरौली थाने के प्रभारी मुकेश सोलंकी ने उन्हें आश्वस्त किया कि कार्रवाई की जाएगी.
अपहरण और जबरन वसूली के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आठ लोगों को एक व्यक्ति का अपहरण करने और उसके परिवार से दो लाख रुपये की जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बुढ़ाना पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि गत शुक्रवार को लोकेन्द्र का अपहरण कर दो लाख 20 हजार रुपये मांगे गए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 78 हजार रुपये और एक पिस्तौल बरामद की है.
बच्ची के यौन उत्पीड़न के मामले में एक युवक गिरफ्तार
वहीं यूपी के शामली जिले में 10 वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विकास को रविवार शाम कैराना पुलिस थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. वह कई दिन से फरार था। पुलिस ने बताया कि घटना 22 जुलाई की है.
Upload By Samir Kumar