Loading election data...

यूपी में कोरोना से 80 और लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में मिले 6,239 नये पॉजिटिव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 80 और लोगों की मौत हो गयी तथा 6239 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 80 और लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6239 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 5958 मरीज पूरी तरह ठीक हो गये.

By Agency | September 13, 2020 7:02 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 80 और लोगों की मौत हो गयी तथा 6239 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 80 और लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6239 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 5958 मरीज पूरी तरह ठीक हो गये.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त उपचाराधीन लोगों की संख्या 68,122 है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,47,082 नमूनों की जांच की गयी. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 75 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है और ऐसा करने वाला वह देश का पहला राज्य बन गया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक करोड़ जांच करने का लक्ष्य दिया है, जिसे पूरा करने में 17-18 दिनों की और जरूरत पड़ेगी यानी उत्तर प्रदेश इसी माह एक करोड़ जांच करने वाला भी पहला राज्य बनेगा. अवस्थी ने बताया कि महाराष्ट्र में कल तक कुल 51 लाख 60 हजार टेस्ट किये गये थे. आंध्र प्रदेश में अब तक 45.3 लाख, तमिलनाडु में 58 लाख, कर्नाटक में 37 लाख, दिल्ली में 20 लाख, पश्चिम बंगाल में 24 लाख, तेलंगाना में 21 लाख और बिहार 47.7 लाख था। इस लिहाज से देखें तो उत्तर प्रदेश अन्य राज्य से बहुत आगे है.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version