Loading election data...

Coronavirus Pandemic : यूपी में अब होगा फाइव डे वीक, सप्ताह में दो दिन रहेगा लॉकडाउन

CoronaVirus UP Latest Update Mini LockDown in UP लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नयी नीति पर विचार कर रही है. इसके तहत उत्तर प्रदेश में अब फाइव डे वीक के तहत काम होगा. माना जा रहा है कि इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही कर दी जायेगी. 55 घंटे के लॉकडाउन लागू करने के बाद सरकार अब सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लागू करने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 2:23 PM
an image

CoronaVirus UP Latest Update Mini LockDown in UP लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नयी नीति पर विचार कर रही है. इसके तहत उत्तर प्रदेश में अब फाइव डे वीक के तहत काम होगा. माना जा रहा है कि इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही कर दी जायेगी. 55 घंटे के लॉकडाउन लागू करने के बाद सरकार अब सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लागू करने जा रही है.

जब तक कोरोना पर नियंत्रण नहीं होता है, तब तक राज्य में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सिर्फ पांच दिन राज्य में कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब बंद रहेगा. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए माना जा रहा है कि यह नीति लंबे समय तक चलेगी. वैसे इस दौरान भी जिला स्तर पर डीएम को नियम बनाने की छूट दी गयी है. वह बाजार को लेकर नियम बना सकते हैं.

बताया जा रहा है कि सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लगाने का यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई टीम इलेवन की बैठक में लिया गया था. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया.

उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने शुक्रवार (10 जुलाई) की रात 10 बजे से सोमवार (13 जुलाई) की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इसके संकेत दे दिये थे.

Also Read: बलिया के पीसीएस अधिकारी आत्महत्या मामले में प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version