लखनऊ : कोरोना महामारी के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन के दौरान यूपी की राजधानी लखनऊ में भुखमरी की कगार पर पहुंचा एक दिव्यांग अब अनेक भूखे परिवारों के लिये राहत की वजह बन चुका है. पैरों से मजबूर 36 वर्षीय तेज बहादुर यादव की रोजीरोटी ई-रिक्शा से चलती थी, मगर लॉकडाउन ने उसके पहियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. मुफलिसी ने उन्हें कम्युनिटी किचन तक पहुंचाया. वहां से मिली मदद से बुझी पेट की आग ने उनके अंदर अपने ही जैसे और लोगों की मदद का जज्बा पैदा किया.
तेज बहादुर यादव ने कहा कि 21 मार्च से घोषित लॉकडाउन के शुरुआती चार-पांच दिन तो घर में रखे कुछ पैसों से गुजरे, लेकिन उसके बाद भुखमरी की नौबत आ गयी. अपनी दिव्यांग पत्नी और दो छोटे बच्चों के लिये खाने को कुछ नहीं रह गया तो वह 27 मार्च को मजबूरन गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में स्थित कम्युनिटी किचन पहुंचे. यादव ने बताया कि वहां दूर-दूर से आये उनके जैसे ही लोग भोजन लेकर जा रहे थे. यह देखकर उनकी आंखें भर आयीं और उन्होंने वैसे लोगों की मदद की ठानी.
इरादा किया कि ले-देकर उनके पास जो ई-रिक्शा है, उसे वह ऐसे लोगों की मदद के लिये समर्पित करेंगे. कम्युनिटी किचन की संचालन संस्था गोमती नगर एक्सटेंशन महासमिति के सचिव उमा शंकर दुबे ने बताया कि यादव को एक पैर पर खड़ा देखकर मैंने सोचा कि वह कुछ और फूड पैकेट चाहते हैं. मगर उन्होंने अन्य गरीबों तक भोजन पहुंचाने में मदद करने की इच्छा जतायी.
Also Read: Lockdown : निजी डॉक्टरों ने गर्भवती को देखने से किया इनकार, वैद्य के इलाज से हुआ गर्भपात
यादव ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाते हैं और भोजन वितरण में मदद कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यादव ने कहा कि वह इस मुश्किल वक्त में समाज के लिये कुछ करना चाहते हैं और इस सेवा के एवज में कुछ नहीं लेंगे. उसके बाद से यादव रोज पूर्वाह्न 10 बजे कम्युनिटी किचन पहुंच जाते हैं और जरूरतमंद लोगों तक फूड पैकेट पहुंचाते हैं. वह वक्त के पाबंद और अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार शख्स हैं.
दुबे ने कहा कि यादव हमारे समाज के लिये एक प्रेरणा हैं. हमें अपने समाज के लिये वह सब कुछ करना चाहिये, जो हम कर सकते हैं. मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले यादव ने कहा कि वह रोजाना करीब 1500 फूड पैकेट ले जाते हैं और गरीबों में बांटते हैं. इससे उन्हें इंतहाई सुकून मिलता है.