19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown in UP : क्वारेंटाइन किये गये 115 प्रवासी मजदूरों में से 26 फरार, पुलिस ने सभी को ढूंढ़ निकाला

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के बंद कारण दूसरे राज्यों एवं स्थानों से जिले में आये 115 प्रवासी मजदूरों को एकांतवास में रखा गया था. जिसमें से 26 व्यक्ति फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ निकाला.

सुलतानपुर : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के बंद कारण दूसरे राज्यों एवं स्थानों से जिले में आये 115 प्रवासी मजदूरों को एकांतवास में रखा गया था. जिसमें से 26 व्यक्ति फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ निकाला.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 115 प्रवासी मजदूरों और यात्रियों को जांच के उपरांत कमला नेहरू संस्थान परिसर में पृथक रखा गया था. मंगलवार की रात्रि केएनआई परिसर फरीदीपुर से लगभग 26 व्यक्ति चोरी छिपे दूसरे मंजिल से, पीछे के रास्ते चादर के सहारे उतर कर भाग गये. लेकिन, सुलतानपुर पुलिस ने भागे हुए सभी व्यक्तियों को पकड़ लिया.

पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया कि भागे हुए सभी व्यक्तियों पर दो अभियोग पंजीकृत किया गये हैं. परीक्षण के पश्चात सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें