Lockdown Update in UP : हापुड़ में पुलिस पर पथराव, बहराइच में अवैध संबंध के शक में पत्नी को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बृहस्पतिवार की सुबह चोरी के एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव किया गया. हालांकि, इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है.

By Samir Kumar | April 9, 2020 6:04 PM

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बृहस्पतिवार की सुबह चोरी के एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव किया गया. हालांकि, इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने पथराव करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया, ‘‘मोहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले अहसान का कबाड़ का गोदाम रामपुर रोड पर है. रात में गोदाम से लोहा, सरिया आदि की चोरी की वारदात हुई. गोदाम की सुरक्ष में मौजूद चौकीदार के बताने पर अहसान ने चोरी का संदेह मजीदपुरा के यामीन पर जताया.”

उन्होंने बताया, ‘‘अहसान ने चोरी की सूचना हापुड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जदीद पुलिस चौकी प्रभारी को दी. चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब पूछताछ के लिए पुलिस यामीन को साथ ला रही थी तभी आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है.” इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: लॉकडाउन : जहां-तहां फंसे लोगों की मदद में जुटा ‘बिहार फाउंडेशन’, दिल्ली समेत कई शहरों में बनाये गये राहत केंद्र

ग्राम प्रधान ने पत्नी की गोली मार कर हत्या की, बेटी भी घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रुपईडीहा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के प्रधान ने अपनी पत्नी की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी. बीच बचाव के दौरान गोली लगने से प्रधान की पुत्री घायल हो गयी. पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात रूपईडीहा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के प्रधान रवीश कुमार पांडे का अपनी पत्नी से विवाद हो गया. विपिन मिश्र के अनुसार, प्रधान पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. विवाद बढ़ने पर रवीश ने अपने भाई की लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मार दी. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी.

मां को बचाने आयी 14 वर्षीय पुत्री भी जख्मी

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि मां को बचाने आयी उसकी 14 वर्षीय पुत्री खुशी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी है. खुशी को इलाज हेतु लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रूपईडीहा थाने में मुकदमा दर्ज कर बंदूक कब्जे में ले ली गयी है. आरोपी रवीश पांडे को हिरासत में लिया गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Also Read: Lockdown : BJP MP का तहसीलदार को पीटना शर्मनाक : मायावती, शराब की होम डिलीवरी करनेवाला सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version