लखनऊ/नयी दिल्ली : यूपी के गाजियाबाद और नोएडा से घर लौटने के इच्छुक प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसों को चलवाने के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के प्रस्ताव को योगी सरकार ने मान लिया है. कांग्रेस महासचिव के इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए अपर मुख्य सचिव ने प्रियंका गांधी को चिट्ठी लिखकर एक हजार बसों की लिस्ट, ड्राइवर और परिचालक का नाम मांगा है. वहीं, समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रमिकों के लिए बसों के संचालन की अनुमति प्रदान किये जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी के समय उनकी पार्टी राज्य के लोगों के साथ सकारात्मक भाव से खड़ी रहेगी.
इससे पहले 16 मई को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से योगी सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि पलायन कर रहे मजदूरों के लिए राज्य सरकार की ओर से उनके घर पहुंचाने की कोई खास व्यवस्था नहीं हो सकी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी गाजीपुर बॉर्डर, गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर से 500-500 बसों को चलाना चाहती है. इन बसों का पूरा खर्च कांग्रेस पार्टी वहन करेगी. ऐसे में कांग्रेस बसों के परिचालन के लिए सरकार की अनुमति चाहती है. इस पत्र के बाद से ही प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ गाजीपुर बॉर्डर, गाजियाबाद और नोएडा से 1000 बसों को चलाने की उनकी पेशकश को नहीं मान रहे हैं. हालांकि, अब कांग्रेस महासचिव की पेशकश को योगी सरकार ने स्वीकार कर लिया है और उनसे बसों की लिस्ट मांगी है.
आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे निवेदन कर रही हूँ, ये राजनीति का वक्त नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई बहन बिना खाये पिये, पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं। हमें इनकी मदद करने दीजिए। हमारी बसों को परमीशन दीजिए। pic.twitter.com/K2ldjDaSRd
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 17, 2020
यूपी प्रशासन ने प्रियंका के निजी सचिव को पत्र लिखकर बसों के संबंध में विवरण मांगा है. वहीं, समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राज्य प्रशासन को पूरा ब्यौरा जल्द उपलब्ध करा दिया जायेगा. प्रियंका ने ट्वीट किया, योगी आदित्यनाथ जी महामारी के समय इंसान की जिंदगी को बचाना, गरीबों की रक्षा करना, उनकी गरिमा की हिफाजत करना हमारा नैतिक दायित्व और अधिकार है. कांग्रेस इस कठिन समय में अपनी पूरी क्षमता और सेवाव्रत के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है.
.. अपने भाई-बहनो के साथ इस संकट का सामना करने के लिए खड़े रहेंगे। 3/3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 18, 2020
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ये बसें हमारी सेवा का विस्तार हैं. हमें यूपी में पैदल चलते हुए हजारों भाई-बहनों की मदद करने के लिए, कांग्रेस के खर्चे पर 1000 बसों को चलवाने की इजाजत देने के लिए आपको धन्यवाद. उन्होंने कहा, आपको यूपी कांग्रेस की तरफ से मैं आश्वस्त करती हूं कि हम सकारात्मक भाव से महामारी और उसके चलते लॉकडाउन की वजह से पीड़ित उप्र के अपने भाई-बहनों के साथ इस संकट का सामना करने के लिए खड़े रहेंगे.
Also Read: आर्थिक पैकेज का अधिकतम लाभ बिहार के किसानों को मिले, मखाना-शाही लीची और शहद से जुड़े उत्पादों की करें ब्रांडिंग : सीएम नीतीश