Loading election data...

UP News : मुरादाबाद में कोरोना से मरे युवक के भाई को क्वारेंटाइन कराने पहुंची टीम पर हमला, पथराव देखकर भाग खड़े हुए पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुधवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव व फायरिंग हुआ. दरअसल, नागफनी थाना अंतर्गत हाजी नेक की मस्जिद के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉट स्पॉट क्षेत्र नवाबपुरा में कोरोना संक्रमित मृतक के भाई को क्वारेंटाइन कराने गयी थी, जिसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव किया.

By Samir Kumar | April 15, 2020 3:51 PM

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुधवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव व फायरिंग हुआ. दरअसल, नागफनी थाना अंतर्गत हाजी नेक की मस्जिद के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉट स्पॉट क्षेत्र नवाबपुरा में कोरोना संक्रमित मृतक के भाई को क्वारेंटाइन कराने गयी थी, जिसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव किया.

भीड़ ने डॉक्टर को बंधक बना लिया तो टेक्नीशियन की पिटाई कर दी. पथराव में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने मौके से 12 आरोपितों को हिरासत में लिया. इसके बाद भीड़ और उग्र हो गयी. भीड़ रुक-रुक पुलिस पर फायरिंग कर रही थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Also Read: Lockdown UP News : नोएडा में शराब तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, ऑनलाइन ऑर्डर लेकर करते थे सप्लाई नवाबपुर हॉट स्पॉट, यहां मिल चुके हैं 17 संक्रमित

नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा का रहने वाले एक शख्स हाल ही में दिल्ली से लौटा था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. 9 अप्रैल को उसका सैंपल लिया गया तो पता चला कि, वह कोरोना से संक्रमित है. इसी बीच 13 अप्रैल को उसकी मौत हो गयी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार व आसपास के 53 लोगों की सैंपलिंग की. इसमें से 17 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके बाद इस क्षेत्र को हॉट-स्पॉट घोषित कर दिया. तब से स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही थी.

Also Read: Cyber Crime : कोरोना के बहाने साइबर शातिर कर रहे ठगी, आप इनके जाल में न फंसें मृतक के भाई की हालत खराब

इसी बीच मृतक के भाई की भी अचानक हालत बिगड़ गयी. उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ मृतक के भाई को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची थी. लेकिन, मौके पर भीड़ जुट गयी. परिजन उसे ले जाने से मना करने लगे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समझाने का प्रयास किया तो हंगामा शुरू हो गया. इसी बीच लोगों ने एंबुलेंस पर हमला कर दिया. टीम ने भागने का प्रयास किया तो जमकर पथराव किया गया.

पथराव देखकर भाग खड़े हुए पुलिसकर्मी

पथराव देखकर चार पुलिसकर्मी मौके पर भाग निकले. भीड़ ने एक डॉक्टर एचसी मिश्र को बंधक बना लिया. एक टेक्नीशियन को पथराव में गंभीर चोटें आयी हैं. एक सिपाही भी घायल हुआ है. सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.

मौके से पांच महिलाओं व सात पुरुषों को हिरासत में लिया गया. लेकिन, कुछ देर बाद अचानक उमड़ी भीड़ ने फिर से पुलिस पर पथराव कर दिया. फायरिंग की गयी. एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हालात को काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपितों पर कठोर कार्रवाई होगी. घायल स्वास्थ्यकर्मी व सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Next Article

Exit mobile version