Loading election data...

Coronavirus News: ओमिक्रॉन ने बढ़ाई योगी सरकार की टेंशन, क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर सख्ती के निर्देश

Coronavirus In UP: रिपोर्ट के मुताबिक क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले सरकार ने कहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 7:33 AM

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ अब यूपी सरकार को भी सताने लगा है. मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू के बाद सीएम योगी ने भी क्रिसमस और न्यू ईयर पर निर्देश जारी करने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग से कहा है। बता दें कि देश में लगातार ओमिक्रॉन के केस बढ़ते जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए. ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 2 मामले ओमिक्रॉन के आए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले सरकार ने कहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि ओमिक्रॉन के मद्देनजर रेस्तरां, मॉल, कैफेटेरिया आदि जगहों पर अधिक सख्ती बढ़ाई जाए.

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य- वहीं सरकार की ओर से कहा गया है कि क्रिसमस और नए साल के जश्‍न में आयोजित होने वाली पार्टियों में कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने वालों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

इधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रैली पर आयोग और सरकार को सलाह भेजी है. हाईकोर्ट ने कहा है कि कोरोना का खतरा अधिक बढ़ गया है, इसलिए चुनाव को कुछ महीनों के लिए टाल दिया जाए.

Also Read: Bareilly News: यूके से लौटे छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अब ओमीक्रान की होगी पहचान

Next Article

Exit mobile version