कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मिलने के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी हो गया है. सरकार ने नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए गाइडलाइन भी जारी किया है. गाइडलाइन में नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ प्रशासन को विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. यूपी में साथ ही हरेक जिले में फोकस टेस्टिंग बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है.
सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ओमिक्रोन के खतरे को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है. ऐसे में सीमावर्ती इलाकों में बिना थर्मल स्क्रीनिंग किए विदेशी नागरिकों को एंट्री नहीं दी जाए. सरकार ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि हमने थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 12 टीमें बनाई है, जो एयरपोर्ट और दोनों रेलवे स्टेशनों पर लोगों की जांच करेगी. ये टीमें 24×7 काम करेगी. उन्होंने आगे बताया कि अगर किसी में कोरोना का लक्षण मिला, तो तुरंत उसे आइसोलेट किया जाएगा.
इधर, उत्तर प्रदेश के वृन्दावन शहर में दस विदेशी एवं एक देशी नागरिक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी गेस्ट हाउसों एवं आश्रमों को कहा है कि वे अपने आने वाले हर देशी-विदेशी मेहमान का पूरा ब्योरा रखें और उनके पास कोरोना जांच का नेगेटिव प्रमाण पत्र होने के बाद ही उन्हें अपने यहां ठहराएं.
बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट का दो मरीज कर्नाटक मिले हैं. मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों का ट्रेसिंग किया जा चुका है. मंत्रालय ने आगे बताया कि सभी की जांच कराई जा रही है.
Also Read: Lucknow News : केरल से लौटी दो महिलाएं मिलीं कोरोना संक्रमित, कमांड हॉस्पिटल में की गईं भर्ती