Loading election data...

यूपी में कोरोना से 59 और लोगों की मौत, संक्रमण के 5325 नये केस

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 59 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 2926 हो गया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 59 और लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से अब तक 2926 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का प्रतिशत 1.56 है.

By Agency | August 23, 2020 4:49 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 59 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 2926 हो गया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 59 और लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से अब तक 2926 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का प्रतिशत 1.56 है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 5325 नये मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 49,242 है और अब तक 1,35,613 संक्रमित लोग पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं. इस तरह लोगों के ठीक होने का प्रतिशत अब बढ़कर 72.21 हो गया है.

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को सबसे ज्यादा 1,30,445 नमूनों की जांच की गयी. अब तक कुल 45,51,619 नमूनों की जांच की जा चुकी है. प्रयोगशालाओं को जिलों के द्वारा कल लगभग 40,000 नमूने जांच के लिए भेजे गए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 62,744 कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं जिनके माध्यम से 6,72,275 लक्षणत्मक व्यक्तियों की पहचान की गयी है. प्रसाद ने बताया कि अगस्त के महीने में पॉजिटिविटी का प्रतिशत 4.9 प्रतिशत है. उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार पांच के नीचे चल रहे हैं.”

Also Read: मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के तीन मरीज लापता, शामली में मिले 23 कोरोना पॉजिटिव

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version